बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,10 दिसंबर। कल शाम जामवंतपुर राजपूत लाइन होटल के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान जनपद पंचायत बलरामपुर के अध्यक्ष विनय पैकरा बलरामपुर की ओर जा रहे थे, जिन्होंने घायल को देखा तो तत्काल अपने वाहन से जिला चिकित्सालय बलरामपुर भर्ती कराया, वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम 6 बजे के करीब ग्राम रजबंधा के मजनू लकड़ा पिता अनजान लकड़ा उम्र 35 वर्ष अपने साथी गिरवर लकड़ा उम्र 36 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल से रामानुजगंज आ रहा था। इसी दौरान राजपुत लाइन होटल के समीप नेशनल हाईवे 343 पर अज्ञात वाहन से मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे मजनू की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं गिरवर लकड़ा घायल हो गया।
इसी दौरान एक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर जनपद अध्यक्ष विनय पैकरा बलरामपुर की ओर जा रहे थे जिनके द्वारा घायल युवक को देखकर अपने वाहन से बलरामपुर जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया, वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी।


