बलरामपुर

अफसर नदारद, ग्रामीणों को मुनादी के जरिये नहीं मिली सूचना
22-Nov-2022 8:56 PM
अफसर नदारद, ग्रामीणों को मुनादी के जरिये नहीं मिली सूचना

कंजिया में ग्राम सभा का बहिष्कार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी, 22 नवंबर।
मंगलवार को कुसमी जनपद पंचायत अंतर्गत कंजिया के ग्राम सभा का बहिष्कार अधिकारियों की उपस्थिति न होने व ग्रामीणों को मुनादी के जरिए सूचना नहीं मिलने के कारण पंचों व ग्रामीणों ने कर दिया।

उल्लेखनीय है कि बलरामपुर रामानुजगंज कलेक्टर विजय दयाराम के आदेशानुसार जिला अंतर्गत समस्त ग्रामों में  21 से 26 नवंबर तक ग्राम सभा आयोजित करने का आदेश जारी किया गया था।

मंगलवार को कुुसमी मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत कंजियाा में प्रशासनिक कर्मचारियों की अनुपस्थिति व ग्रामीणों को मुनादी के जरिए सूचना नहीं मिलने के कारण वार्ड पंच विनय यादव, दिनेश तिवारी, दीपक कुमार नगेसिया व रघुवीर नगेेसिया व  ग्रामीणों ने ग्राम सभा का बहिष्कार कर दिया।

उनका कहना है कि जब तक पंचायत के सभी पदाधिकारी व विभिन्न विभागों के अधिकारी ग्राम सभा में उपस्थित नहीं होंगे, तब तक इस बैठक का कोई औचित्य नहीं है। गांव के विकास के लिए आयोजित ग्राम सभा में अगर पंचायत सभी पंच तथा सर्वाधिक ग्रामीण नहीं पहुंचेंगे तो किस प्रकार से विकास की रणनीति बनाई जाएगी।

पंचायत भवन में संचालित हैं शासकीय उचित मूल्य की दुकान, पेड़ के नीचे ग्राम सभा, अधूरा है पीडीएस भवन

ग्राम सभा का बहिष्कार करने वाले पंचों में से पंच विनय यादव ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि ग्राम पंचायत कंजिया में पीडीएस भवन वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है, जबकि पीडीएस भवन के निर्माण की कुछ राशि भी निकाली गई है। पीडीएस भवन का निर्माण नहीं किए जाने से पंचायत भवन में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालित की जा रही है, जिस कारण पेड़ के नीचे ही ग्राम सभा का आयोजन सरपंच व सचिव के द्वारा कराया जाता है। इस स्थान पर ग्रामीणों के बैठक व्यवस्था की पर्याप्त जगह नहीं है। ग्राम पंचायत में शासकीय कई भवन हैं, जिस स्थान पर शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालित की जा सकती है।  कुसमी जनपद का सबसे नजदीकी ग्राम पंचायत कंजिया होने के बावजूद उक्त सभी निर्माणित भवनों में वाहनों के पहुंच विहीन की स्थिति निर्मित है। उक्त भावनों में आवागमन मिल जाने से शासकीय उचित मूल्य की दुकान सहित अन्य कार्यों के लिए भी उपयोग किया जा सकता है।

उक्त मामले में जनपद पंचायत कुसमी के प्रभारी सीईओ संजय दुबे ने कहा कि मुझे ग्रामसभा बहिष्कार की जानकारी नहीं है। मैं इसकी जांच कराता हूँ, किस कारण से पीडीएस भवन का कार्य अधूरा है। काम का एजेंसी पंचायत ही हैं निर्देश देता हूं कि कार्य को जल्द पूरा कर लें।

 


अन्य पोस्ट