बलरामपुर

कुओं के जलस्तर मापने का कार्य जिले ने प्रदेश में किया शत-प्रतिशत पूर्ण
12-Nov-2022 7:47 PM
कुओं के जलस्तर मापने का कार्य जिले ने प्रदेश में किया शत-प्रतिशत पूर्ण

शत-प्रतिशत एन्ट्री पूरा करने पर राज्य कार्यालय ने जिले को दी बधाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 12 नवंबर।
कलेक्टर विजय दयाराम के. एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीता यादव के मार्गदर्शन में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले ने जलदूत ऐप के माध्यम से कुओं के जल स्तर मापने का कार्य राज्य में सर्वप्रथम शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया है। जलदूत ऐप के माध्यम से जिले के 637 ग्रामों के 1274 कुओं का जल स्तर मापने हेतु चयन किया गया था, तथा जलदूत एप में सर्वप्रथम शत-प्रतिशत एन्ट्री पूर्ण करने पर राज्य कार्यालय द्वारा टीम बलरामपुर को बधाई दी गई है।

गौरतलब है कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गांवों के चयनित कुओं के जल स्तर को मापने के लिए जलदूत मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया गया है, जलदूत ऐप का इस्तेमाल कर प्रत्येक गांव में दो या तीन चयनित कुओं के जलस्तर को मापने का कार्य किया जा रहा है, यह ऐप चयनित कुओं के जल स्तर को मापने में सक्षम बनाएगा, तथा यह ऐप पंचायतों को मजबूत डेटा के साथ सहायता प्रदान करेगा, जिसके माध्यम से वाटर बजट एवं शासन की महती योजना नरवा की कार्य योजना बनाकर विस्तृत आकलन कर सकेंगे। भूजल डेटा का उपयोग ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) और महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत नरवा उपचार के रूप में साथ ही विभिन्न प्रकार के अनुसंधान और अन्य उद्देश्यों के लिए भी किया जा सकता है।


अन्य पोस्ट