बलरामपुर
कानूनी जागरूकता में पत्रकार बने सहभागी-न्यायाधीश
05-Nov-2022 8:23 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 5 नवंबर। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की उपस्थिति में स्थानीय पत्रकारों की बैठक आयोजित की गई,जिसमें 31 अक्टूबर से 13 नवंबर तक कानूनी जागरूकता और आउटरीच के माध्यम से नागरिकों का सशक्तीकरण तथा हक हमारा भी तो है अभियान चलाया जाएगा। जिसमें इसके अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के संबंध में चर्चा की गई।
पत्रकारों की बैठक को संबोधित करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मधुसूदन चंद्राकर ने कहा कि 31 अक्टूबर से 13 नवंबर तक कानूनी जागरूकता और आउटरीच के माध्यम से नागरिक को का सशक्तिकरण तथा हक हमारा भी तो है अभियान पूरे जिले में चल रहा है, लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें आप सभी सहभागी बने। इस दौरान विकास दुबे, विकास अग्रवाल,मनोज तिवारी, विकास केसरी, पियूष गुप्ता विक्रांत मालाकार, पंकज गुप्ता उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


