बलरामपुर

सूर्योपासना का महापर्व छठ की तैयारियां तेज
26-Oct-2022 5:54 PM
 सूर्योपासना का महापर्व छठ की तैयारियां तेज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 26 अक्टूबर।
सूर्योपासना के महापर्व छठ पर्व को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है, एक ओर कन्हर नदी के जल स्तर के कम होने का इंतजार हो रहा है तो दूसरी ओर राम मंदिर घाट महामाया मंदिर घाट एवं शिव मंदिर घाट में श्रद्धालुओं के लिए बैठने की व्यवस्था भी बनाई जा रही है।

आज तैयारियों का जायजा लेने नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, पार्षद अशोक जयसवाल, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष विकास दुबे पार्षदों एवं नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी के साथ छठ घाट पहुंचे। आज से  छठ घाट में साफ-सफई एवं तैयारियों को तेज कर दिया गया।

गौरतलब है कि नगर में वर्षों बाद ऐसी स्थिति निर्मित हुई है कि छठ में चार-पांच दिन ही बचा है परंतु अभी तक नदी छठ पर्व मनाने के लिए पानी कम नहीं हो सका है परंतु प्रतिदिन तेजी से नदी का जलस्तर कम हो रहा है ऐसे में लोगों को इंतजार है कि छठ के 1 दिन 2 दिन पूर्व भी पानी कम हो जाएगा और रेत दिखने  लगेगा जहां छठ पर्व मन सकता है। इस बीच नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल पार्षद अशोक जयसवाल किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास दुबे सीएमओ दीपक एक्का, पार्षद मुकेश जसवाल, विजय रावत एल्डरमैन विकास गुप्ता सांसद प्रतिनिधि पवन गुप्ता प्रमोद कश्यप सहित अन्य जनप्रतिनिधि छठ घाट पहुंचे एवं नदी में पानी की स्थिति देखते हुए घाटों में ही व्यवस्था बनाए जाने के लिए कार्य तेजी से कराए जाने के निर्देश दिए। नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने बताया कि राम मंदिर घाट शिव मंदिर घाट एवं महामाया मंदिर घाट में श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था बनाई जा रही है वहीं यदि पानी कम हो जाता है तो नदी में भी व्यवस्था बनाई जाएगी। छठ पूजन  से जुड़ी समिति नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा राम मंदिर घाट में लाइटिंग सजावट सहित अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी।


वैकल्पिक व्यवस्था पर हुई चर्चा
नदी की जैसी अभी स्थिति है वैसे में नदी में छठ पर्व संभव प्रतीत नहीं हो रहा है ऐसी स्थिति में वैकल्पिक रूप से सभी मंदिरों के घाटों में व्यवस्था बनाई जा रही है वहीं मेला के लिए भी स्थान पर चर्चा हुई साथ पार्किंग स्थल भी निर्धारित किए गए।


अन्य पोस्ट