बलरामपुर
जंगली सुअर के हमले से युवक की मौत
26-Oct-2022 5:52 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर/ रामानुजगंज,26 अक्टूबर। बलरामपुर रेंज में जंगली सुअर के हमले से ग्रामीण की मौत हो गई।
दीपावली से एक दिन पहले ग्राम भनौरा बलरामपुर निवासी चलित्तर उराँव पिता बैसाखू (36 वर्ष) ग्राम जौराही से लगे जंगल में गया हुआ था। इसी दौरान उसका जंगली सुअर से सामना हो गया। जंगली सुअर ने अचानक हमला करके उसे लहूलुहान कर दिया। घातक चोट लगने से अधिक रक्तस्राव के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पाकर रेंजर देवकुमार यादव वन अमले के साथ मौके पर गये एवं पुलिस बल के साथ मौका पंचनामा कर शव को बलरामपुर लाकर पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया।
वन विभाग की तरफ से मृतक की पत्नी ललिता को तत्कालिक सहायता राशि 25000 प्रदान किया गया है।
वन्यप्राणी क्षतिपूर्ति प्रकरण दर्ज कर मुआवजा प्रदान करने की कार्रवाई की जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


