बलरामपुर

युवक-युवती को ब्लैकमेल करने वाले आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज
18-Oct-2022 7:50 PM
युवक-युवती को ब्लैकमेल करने वाले आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,18 अक्टूबर।
वन वाटिका में घूमने जाने वाले युवक-युवती को ब्लैकमेल कर पैसा उगाही का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक एवं उसके अन्य साथियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया है।

पुलिस के अनुसार सोमवार की शाम 5.30 बजे एक युवती अपने एक युवक दोस्त के साथ वन वाटिका में घूमने आई थी, इसी दौरान शंकर सोनी व उसके अन्य साथी मोटरसाइकिल से आए और युवक युवती को पकड़ लिया और बोलने लगे कि अकेले में क्या कर रहे हो गलत काम के लिए आए हो। शंकर सोनी एवं उसके अन्य साथियों के द्वारा युवक-युवती को धमकी दी गई, युवक के साथ मारपीट भी की गई एवं उसके पॉकेट में रखा 9600 रुपये लूट लिया।

 युवक-यवती ने थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस नेे धारा 394 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।

इस संबंध में जांच अधिकारी मनोज सिंह ने बताया कि आरोपी युवक शंकर सोनी एवं उसके अन्य साथियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है, जिसकी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

कई युवक युवती आए थे झांसे में
रामानुजगंज सहित आसपास गांव एवं झारखंड से भी काफी संख्या में लोग वन वाटिका में घूमने आते हैं ऐसे में जब कोई युवक-युवती घूमने आते हैं तो यहीं से शुरू जाता है, उन्हें ब्लैकमेल करने का कार्य कुछ लोगों के द्वारा धमकी देकर अवैध वसूली कई लोगों से की गई।

पहाड़ी मंदिर चौक से पीछा करना हो जाता था शुरू
नशे के आदी कुछ लोगों के द्वारा जैसे ही पहाड़ी मंदिर से चौक से जब युवक युवती वन वाटिका की ओर जाते थे तो यहीं से उनकी रेकी शुरू हो जाती थी एवं मौका लगते ही उन्हें ब्लैकमेल करने का अवैध वसूली की जाती थी।


अन्य पोस्ट