बलरामपुर
राशन दुकान संचालकों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,18 अक्टूबर। रामचंद्रपुर विकासखंड के समस्त राशन दुकान संचालकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप ई-पॉस मशीन के सर्वर समस्या से राशन वितरण नहीं हो पाने से अवगत कराते हुए इसे ठीक कराने का अनुरोध किया।
ज्ञापन में उल्लेख किया है कि पीडीएस दुकानों में ई-पॉस मशीन तथा तौल मशीन से कनेक्ट कर वितरण करने हेतु विभाग द्वारा आदेश किया गया, पर जब से ई-पॉस मशीन तौल मशीन से कनेक्ट कर वितरण चालू किया गया है तब से लगातार सर्वर समस्या होने कारण वितरण में बाधा उत्पन्न हो रही है जिसके कारण पूरे दिन में 20-25 कार्ड वितरण संभव हो पाया है। कभी-कभी तो पूरे दिन हितग्राही दुकान में बैठे रह रहे हैं, दिनभर मशीन सर्वर समस्या से खुल नहीं पा रहा है, जिससे हितग्राहियों द्वारा दुकान संचालकों के प्रति आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है। राशन दुकान संचालकों ने बताया कि सर्वर समस्या के कारण कई बार हम लोगों के सामने अप्रिय स्थिति निर्मित हो जा रही है।
एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के दौरान फरीद अंसारी, सुनील कुमार सिंह, देवलाल पंडो, संजय कुशवाहा प्रदीप कुमार, बजरंगी प्रसाद गुप्ता, आदम बक्स,कृष्णा सिंह, अनूप यादव, अशोक कुमार यादव फुल कुमारी सिंह, अनुज तिवारी अमर सिंह जयपाल सिंह, सुखराम सिंह, इम्तियाज अली, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता, छोटू सिंह सहित राशन दुकानदार उपस्थित रहे।
1 साल बाद भी नहीं मिला बारदाने का पैसा
राशन दुकान संचालकों ने बताया कि संघ 2020-21 में धान खरीदी हेतु समिति तथा डीएमओ के द्वारा बारदाना उठाव किया गया था, जिसका पैसा अभी तक दुकान संचालकों को नहीं मिला है तथा मार्जिन राशि एवं वित्तीय पोषण राशि भी प्रदान नहीं किया गया है।


