बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,15 अक्टूबर। कलेक्टर पुलिस अधीक्षक के साथ जिले के सडक़ों का निरीक्षण करने निकले, जहां उन्होंने रामानुजगंज के रिंग रोड का निरीक्षण किया एवं गड्ढों को तत्काल भरने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर विजय दयाराम के. एकलव्य आवासीय विद्यालय भी पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चों के साथ बातचीत की एवं डाइनिंग हॉल में कुर्सी टेबल की व्यवस्था और बढ़ाए जाने व बच्चों को खेलने के लिए ग्राउंड की व्यवस्था किए जाने की भी बात कही, जिसके बाद वे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने मेटरनिटी वार्ड एवं एनआरसी वार्ड का निरीक्षण किया। एनआरसी वार्ड में जहां 9 बच्चे भर्ती थे, कलेक्टर ने साफ सफाई एवं अन्य आवश्यक दिशा निर्देश विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।
इस दौरान एसडीएम गौतम सिंह लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी एल पी परगनिया, पटवारी शैलेश मेहता, विनय पांडे उपस्थित रहे।
सडक़ों की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग को सख्त निर्देश
कलेक्टर विजय दयाराम के जहां नगर के रिंग रोड का निरीक्षण किया वहीं लोक निर्माण विभाग के अन्य सडक़ों का निरीक्षण किया।उन्होंने जहां बड़े गड्ढे हैं उन्हें तत्कालिक भरने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को हिदायत भरे लहजे में कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


