बलरामपुर

रामानुजगंज-वाड्रफनगर मुख्य मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे, हादसे की आशंका
12-Oct-2022 2:08 PM
रामानुजगंज-वाड्रफनगर मुख्य मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे, हादसे की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,12 अक्टूबर।
रामानुजगंज-वाड्रफनगर मुख्य मार्ग पर इन दिनों गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं, बरसात के पूर्व हुए पैचिंग कार्य को किसी तरह जल्द से जल्द आधा अधूरा कार्य कर छोड़ दिया गया था जो आज के परिदृश्य में मुख्य मार्ग पर सडक़ कम और गड्ढे ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। उक्त मुख्य मार्ग पर बरसात के पूर्व में पैचिंग का कार्य प्रारंभ किया गया था जिसे आधा अधूरा कार्य करके छोड़ दिया गया।

रामानुजगंज- वाड्रफनगर मुख्य मार्ग पर पैचिंग का कार्य ग्राम बगरा से त्रिकुंडा के बीच करने की आवश्यकता थी, परंतु इसमें कोई कार्य नहीं किया गया जो आज सडक़ का स्वरूप गड्ढों में बदल गया है।
नगर से 10 किलोमीटर के दूरी के अंतर में रामानुजगंज- वाड्रफनगर मुख्य सडक़ में कनकपुर मुख्य बस्ती के पास बरसात के पानी बहाव के कारण सडक़ के धसकने से लगभग 10 फीट गड्ढा सडक़ में ही बन गया है जो राहगीरों के लिए खतरनाक हो गया है। वहीं कुछ दूर आगे जाकर सिंदूर नदी के पुल के पास भी बरसाती पानी बहाव के चलते सडक़ धसकने के कारण जानलेवा गड्ढे में तब्दील हो गया है। प्रशासन की नजर अगर तत्काल इस जानलेवा गड्ढों पर नहीं गई तो कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।

इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के उप अभियंता श्री गुप्ता से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि हम लोग मुख्य मार्ग पर निरीक्षण के लिए गए हुए थे, कनकपुर एवं सिंदूर नदी के पास सडक़ में हुए गड्ढे को देख कर आए हैं जिसे एसआर या एआर फंड के माध्यम से जल्द ही सुधार किया जाएगा।

 उक्त जानलेवा गड्ढे के संबंध में श्री गुप्ता ने बताया कि बरसात के पानी बहाव के साथ साथ केबल बिछाने के दौरान ड्रेनेज पाइप को जाम कर देने के कारण उक्त गड्ढे बन गए हैं, आगे से केबल वालों को भी हिदायत दी जाएगी कि सडक़ को ध्यान में रखकर ही केबल बिछाने का कार्य करें।
 


अन्य पोस्ट