बलरामपुर

स्वामी आत्मानंद विद्यालयों के मध्य जिला स्तरीय खेल स्पर्धाएं
10-Oct-2022 8:14 PM
स्वामी आत्मानंद विद्यालयों के मध्य जिला स्तरीय खेल स्पर्धाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,10 अक्टूबर।
प्रदेश में संचालित स्वामी आत्मांनद विद्यालयों का राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। इसी कड़ी में जिले में स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में 09 एवं 10 अक्टूबर को दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्वामी आत्मांनद अंग्रेजी माध्यम कुसमी, बलरामपुर, शंकरगढ़, राजपुर, रामानुजगंज, वाड्रफनगर, रघुनाथनगर विद्यालयों से लगभग 400 प्रतिभागियों ने अपने-अपने खेल विधा के अनुरूप विभिन्न खेलों में भाग लेकर जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में अपने जौहर दिखाए।

प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, रिले रेस, बैडमिंटन, फुटबाल, बॉलीबाल, शंतरज, एथलेटिक्स, फुगड़ी इत्यादि खेलों का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता के अंतिम दिवस में विजेता एवं उप विजेता खिलाडिय़ों का चयन कर संभाग स्तरीय में भेजा गया। पूर्व माध्यमिक बालक कबड्डी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलरामपुर विजेता एवं वाड्रफनगर उप विजेता, उच्च माध्यमिक बालक कबड्डी में कुसमी विजेता एवं वाड्रफनगर उप विजेता, माध्यमिक स्तर बालिका कबड्डी में बलरामपुर विजेता तथा उच्च माध्यमिक स्तर कबड्डी में राजपुर विजेता रहा।

खो-खो प्रतियोगिता में उच्च माध्यमिक बालक स्तर में बलरामपुर विजेता तथा राजपुर उप विजेता एवं माध्यमिक स्तर खो-खो में बलरामपुर विजेता एवं राजपुर उप विजेता, खो-खो बालिका वर्ग में उच्च माध्यमिक स्तर में बलरामपुर विजेता एवं राजपुर उप विजेता तथा माध्यमिक स्तर कबड्डी में बलरामपुर विजेता एवं राजपुर उप विजेता, फुटबाल प्रतियोगिता में उच्च माध्यमिक स्तर में बलरामपुर विजेता एवं शंकरगढ़ उप विजेता, बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग में माध्यमिक स्तर से 05-05 एवं उच्च माध्यमिक स्तर से 05-05 प्रतिभागियों का चयन संभाग स्तर के लिए किया गया।

इसी प्रकार शतरंज प्रतियोगिता में बालक-बालिका वर्ग में माध्यमिक स्तर से 05-02 एवं उच्च माध्यमिक स्तर से 05-05 प्रतिभागियों में तथा फुगड़ी प्रतियोगिता में 02 बालिकाओं का चयन व बॉलीबॉल प्रतियोगिता में 12 प्रतिभागियों का जिला स्तरीय टीम का गठन किया गया। इसी प्रकार एथलेटिक्स में बालक-बालिकाओं का 100, 200, 400 मीटर कराकर विजेता एवं उप विजेता खिलाडिय़ों का चयन संभाग स्तर पर किया गया।
 
जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सहायक संचालक शिक्षा विभाग बंधेश सिंह, प्राचार्य  विमल दुबे, स्वामी आत्मानंद स्कूलों के प्राचार्य, क्रीड़ा अधिकारी, शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट