बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 8 अक्टूबर। स्थानीय हाईस्कूल मैदान में राजीव युवा मितान क्लब एवं नगर पंचायत के द्वारा छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का आयोजन किया गया।
नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल,जसवंत सिंह, डॉ. अमरेश सिंह, पार्षद अशोक जयसवाल किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा फीता काटकर छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक का उद्घाटन किया गया। राजीव युवा मितान क्लब एवं जनप्रतिनिधियों के बीच रस्साकशी का खेल खेला गया, जिसमें नगर अध्यक्ष की टीम विजयी रही। गिल्ली डंडा एवं पिथुल खेला गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक से जो स्थानीय खेल जिसे हम भुलाते जा रहे हैं उसे फिर से पुनर्जीवित करने का काम करेगा एवं खिलाडिय़ों को आगे लाने का भी कार्य करेगा निश्चित रूप से यह बहुत ही प्रशंसनीय है।
डॉ. अमरेश सिंह, पार्षद अशोक जयसवाल किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास दुबे कि जसवंत सिंह ने भी छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक आयोजन की जमकर सराहना की। इस दौरान सीएमओ दीपक एक्का, कौशल जायसवाल, राहुल जीत सिंह, अजय केसरी, सनोज दास,मुकेश जयसवाल सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।


