बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,7 अक्टूबर। रामानुजगंज विधानसभा अंतर्गत विभिन्न मार्गों के जर्जर हालत को देखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल रामानुजगंज की टीम ने भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अनोज यादव के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज को ज्ञापन सौंपकर तत्काल सुधारने की मांग की है। साथ ही 10 दिवस के अंदर सुधार कार्य प्रारंभ नहीं ना होने की स्थिति में उग्र आंदोलन का चेतावनी भी दी है।
ज्ञापन में कहा है कि रामानुजगंज विधानसभा अंतर्गत विभिन्न क्षेत्र का सडक़ जर्जर एवं खस्ताहाल है, जिसमें लोगो को आवागमन में काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है, आये दिन दुर्घटना हो रही है, मुख्यत: पीडब्ल्यूडी आरागाही से चलगली, पिपरौल मार्ग, महावीरगंज से भाला मार्ग, केरवाशीला से डी.ए.वी. स्कूल भंवरमाल मार्ग, जामवन्तपुर से भितियाही मार्ग, रामानुजगंज से मितगई मार्ग एवं लगभग सभी पक्की सडक़ें बदहाल एवं दयनिय है, जिसकी सुधार की अत्यन्त आवश्यकता है।
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने अनुविभागीय अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि विधानसभा की सभी सडक़े 10 दिवस के अन्दर सुधार की कार्य प्रारंभ नहीं होने पर भाजयूमो मण्डल रामानुजगंज आन्दोलन हेतु बाध्य होगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष राजकुमार यादव, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष संतोष यादव,भाजयूमो मण्डल महामंत्री अशर्फी यादव, विक्रम गुप्ता, अरविंद यादव सहित अन्य भाजयूमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।


