बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,3 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी के जिला अध्यक्ष मनोज प्रजापति ने बताया की हमारी संस्था बलरामपुर रामानुजगंज जिले में पिछले लगभग 10 महीनों से सेवा कार्य कर रही है, उन्होंने जिले में 51 कन्याओं का पूजन कार्यक्रम महाअष्टमी के दिन 03 अक्टूबर 2022 को कराया।
जिसमें डॉ पूजा सिंह, शर्मिला गुप्ता शैलेश गुप्ता,राजा तिवारी, अश्विनी गुप्ता, राहुल गुप्ता रोहिदास गोलदार आशीष सिंह सहित वरिष्ठजनों ने कन्याओं का चरण धोकर आशीर्वाद लिया।
छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी के संभागीय अध्यक्ष आकाश तिवारी ने बताया कि आमतौर पर कन्याओं को पूजन में श्रृंगार सामान भेंट किया जाता है पर आधुनिक नारी के शिक्षा के अधिकार का महत्व समाज के सामने लाने के विचार से संस्था द्वारा कन्याओं को सभी भक्तगणों के सहयोग से टिफीन बॉक्स, कॉपी पेन भेंट स्वरूप दिया गया।
कार्यक्रम में सुभाषनगर एवं आस पास के गांवों से 250 से ज्यादा परिजन उपस्थित थे।
कार्यकर्म को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी के अजीत कश्यप, गोलू कश्यप, विकास प्रजापति, विकाश कुशवाहा, अक्षय कुशवाहा, रितेश कुशवाहा, उमेश कुशवाहा ऋषभ, अभय,अंकुश सहित नवयुवक दुर्गा पूजा समिति, सुभाषनगर के दीपांकर मुखर्जी,आलोक मंडल,संजय मजूमदार जी सहित कार्यकर्ताओं का भी कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग मिला।


