बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 30 सितंबर। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन से ही नगर के वार्ड क्रमांक 9 में कन्हर नदी के तट पर स्थित मां महामाया मंदिर में एवं पहाड़ी माई मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ पूजा-अर्चना के लिए उमड़ रही है।
पट खुलते ही श्रद्धालुओं का तांता पूजा-अर्चना के लिए लग जा रहा है। वहीं दुर्गा पंडालों के द्वारा विशेष साज सज्जा कराई जा रही है, जो विशेष आकर्षण का केंद्र है, वहीं विविध आयोजन भी दुर्गा पंडालों द्वारा कराए जा रहे हैं, जिसमें डांडिया, डांस प्रतियोगिता सहित अन्य आयोजन सम्मिलित रहेंगे।
गौरतलब है कि नगर में शारदीय नवरात्रि की रौनक देखते बन रही है। नगर के नगर पीपल चौक में नवयुवक दुर्गा पूजा समिति, मध्य बाजार दुर्गा पूजा समिति, खोपा महुआ दुर्गा पूजा समिति, वार्ड क्रमांक 1 दुर्गा पूजा समिति, वार्ड क्रमांक 15 दुर्गा पूजा समिति, शास्त्री चौक दुर्गा पूजा समिति सहित नगर के अन्य स्थानों पर भी दुर्गा मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है।
शारदीय नवरात्र के 15 दिन पूर्व से ही सभी दुर्गा पंडालों के द्वारा जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी गई थी। नगर में दुर्गा मूर्ति बनाने के लिए कोलकाता से कारीगरों को बुलाया जाता है, जिनके द्वारा दुर्गा मूर्ति बनाई जाती है जिसकी रौनक एवं भव्यता देखते बनती है।
डांडिया का भी हो रहा है आयोजन
द लायंस क्लब के द्वारा गांधी मैदान एवं संगनी महिला ग्रुप के द्वारा वार्ड क्रमांक 9 में स्थित टाउन हॉल में डांडिया का भव्य आयोजन कराया जाएगा जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।डांडिया आयोजन को लेकर नगर वासियों में भारी उत्साह देखते बन रहा है। संगिनी महिला ग्रुप व द लायंस क्लब के द्वारा दशहरे के अवसर पर पहले भी डांडिया का भव्य आयोजन कराया जा चुका है।
नगर के वार्ड क्रमांक 15 में दुर्गा पूजा समिति पावर हाउस के द्वारा डांस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन 3 अक्टूबर को किया जायगा। इस संबंध में समिति के अध्यक्ष रोहन कश्यप एवं पंकज गुप्ता, व सचिव आनंद कुशवाहा ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर जोरों से तैयारी की जा रही है प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया जाएगा।


