बलरामपुर
पूर्व सीएम अखिलेश एवं बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी के सम्मिलित होने की संभावना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 26 सितंबर। सोमवार को सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु के नेतृत्व में जिला स्तरीय यादव समाज का बैठक बलरामपुर ऑडिटोरियम भवन में रखा गया। श्री यदु ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले दिसंबर में प्रदेश स्तरीय स्वाभिमान रैली की तैयारी करना है तथा यादवों की तीन प्रमुख मांग वन अधिकार पट्टा, यादव चरवाहों को मानदेय देने एवं दूध का निर्धारित रुपए बढ़ाने की मांग के लिए प्रदेश स्तरीय दिसंबर माह में यादव स्वाभिमान रैली निकालेगी।
स्वाभिमान रैली में या तो पूर्व सीएम उत्तरप्रदेश अखिलेश यादव आएंगे, यदि वे किसी कारणवश नहीं आ पाए तो बिहार में वर्तमान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आएंगे। इस रैली में भारी संख्या में उपस्थित होकर रैली को सफल बनाने की अपील की गई है।
सभा को संभाग अध्यक्ष देव नारायण यादव ने संबोधित करते हुए सभी उपस्थित सर्व यादव समाज ब्लॉक अध्यक्षों से अपने अपने ब्लॉक के गांव का गठन से संबंधित जानकारी लेते हुए कहा कि यदि आप गठन नहीं कर पाए हैं तो एक माह के अंदर गठन कर ले तथा स्वाभिमान रैली में अधिक संख्या लेकर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि आप सभी यादव समाज के लोग आपस में सभी मतभेद भूलकर एकजुटता के साथ समाज के हित में तथा समाज को आगे बढ़ाने की ओर ध्यान दें आपस में यदि आप लड़ोगे तो अन्य लोग आप का फायदा उठाकर आप ही पर हुकूमत करेगा,आपका शोषण करेगा और आप हमेशा उपेक्षित रहेंगे।इसलिए आपस की लड़ाई भूलकर समाज हित में निरंतर कार्य करें।
संगठन मंत्री शिवनाथ यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष माननीय रमेश यदु जी को आश्वस्त करते हुए कहा कि बलरामपुर जिला एक यादव बहुल जिला है उन्होंने कहा कि आप जब भी समय निर्धारित करेंगे बलरामपुर जिले से 10 से 15 हजार यादव बंधु जरूर उपस्थित रहेंगे।


