बलरामपुर

बेटियों के सम्मान में विविध कार्यक्रम
25-Sep-2022 8:25 PM
बेटियों के सम्मान में विविध कार्यक्रम

रामानुजगंज,25 सितंबर।अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर नगर के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित रानी सती मंदिर में जनचेतना कल्याण मंच के द्वारा बेटियों के पैर धो कर मुंह मीठा कर गिफ्ट प्रदान करके बेटी दिवस मनाया गया। वही बेटियों के सम्मान में विविध कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

जनचेतना कल्याण मंच के अध्यक्ष विकास दुबे ने बताया कि विगत कई वर्षों से बेटी दिवस के अवसर पर जनचेतना कल्याण मंच के द्वारा विविध कार्यक्रम कराए जाते हैं वही बेटियों के सम्मान में कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं। जिस घर में बेटिया का सम्मान होता है वह घर स्वर्ग के समान है। समय के साथ लोगों की मानसिकता में बदलाव आ रहा है आज लोग बेटियों को इतना मान देते हैं जितना मानव अपने बेटों के लिए चाहते हैं आज बेटियां चांद तक पहुंच गई हैं कोई भी क्षेत्र हो बेटियों ने अपना दमखम दिखा दिया है और बता दिया है कि वह किसी से कम नहीं है। और आज उन्हीं बेटियों को प्यार जताने का दिन है जिसे अंतरष्ट्रीय बेटी दिवस के रूप में मनाया जाता है और यह दिन खासकर बेटियों के लिए होता है।


अन्य पोस्ट