बलरामपुर

हिन्दी दिवस पर सनावल कॉलेज में विविध कार्यक्रम
16-Sep-2022 7:40 PM
हिन्दी दिवस पर सनावल कॉलेज में विविध कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,16 सितंबर।
राजभाषा हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय महाविद्यालय सनावल में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें छात्र-छात्राओं ने भाषण, गीत, कविता आदि प्रस्तुत किए, उनमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार दिए जाएंगे।

महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा रचित और यूट्यूब पर उपलब्ध हिंदी की वंदना गीत - हिन्दी रे ऐ हिन्दी, मेरे भारत माता की माथे की बिन्दी से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

प्राचार्य डॉ. हेमन्त पाल घृतलहरे ने हिंदी में रोजगार के अवसर विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी में रोजगार के अवसर बहुत अधिक संख्या में हैं, आज हिन्दी बेचारी नहीं रही बल्कि वैश्विक स्तर पर मजबूती से स्थापित हो रही है।

उन्होंने बताया कि अनुवादक, दुभाषिया, संपादक, पत्रकार, समाचार वाचक, उद्घोषक, ब्लॉगर, यूट्यूबर, ऑनलाइन टीचर, शिक्षक, प्राध्यापक, हिंदी अधिकारी, लेखक, कवि, गीतकार, पटकथा एवं संवाद लेखन, विज्ञापन लेखन, ई बुक लेखन, ऑडियो बुक, बुक समरी लेखक आदि के रूप में हिन्दी के माध्यम से रोजगार की काफी संभावनाएं हैं। छात्रों और शिक्षकों ने भी हिन्दी के सम्मान में और हिन्दी की दशा और दिशा पर अपनी बातें कहीं। हिन्दी दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं छात्र छात्रा उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट