बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,14 सितंबर। विधायक बृहस्पत सिंह ने शासकीय महाविद्यालय सनावल का निरीक्षण किया और छात्र-छात्राओं के साथ भेंट-मुलाकात की। सर्वप्रथम महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर उन्होंने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
उन्होंने महाविद्यालय के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया तथा छात्रों से उनके अध्ययन के संबंध में चर्चा भी किया। कॉलेज की अधोसंरचना, छात्र शिक्षक समन्वय एवं अध्यापन व्यवस्था की। उन्होंने काफी प्रशंसा की और स्टाफ का मनोबल बढ़ाया। राजगीत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम करमा नृत्य प्रस्तुत करने वाली छात्राओं के समूह को 50-50 हजार देने की घोषणा की।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को विविध खेल सामग्री और पेन वितरण किया। इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न मांगों के संबंध में उन्हें ज्ञापन सौंपा। क्षेत्रीय विधायक ने अपने संबोधन में छात्रों को मोटिवेट करते हुए आईएएस, आईपीएस, जज, आर्मी कमांडेंट आदि बड़ी परीक्षा पास करने और बड़े सपने देखने की बात की। उन्होंने कहा कि किसी भी छात्र-छात्रा की पढ़ाई का सपना अधूरा नहीं रहेगा, हम पूरी मदद करेंगे।
छात्रों की मांग पर उन्होंने महाविद्यालय में बाउंड्रीवाल निर्माण, शेड निर्माण, सायकल स्टैंड निर्माण, कैंटीन निर्माण तथा नवीन कक्षा एवं विषय- एम कॉम, एमए, एमएससी, बीएससी (कम्प्यूटर साइंस), पीजीडीसीए खोलवाने की घोषणा भी किए, जिससे छात्रों में जबरदस्त हर्ष और उत्साह देखा गया। महाविद्यालय के परिवार ने उनके प्रति सादर कृतज्ञता और आभार व्यक्त किया।


