बलरामपुर

सडक़ के नीचे की मिट्टी बही, हादसे की आशंका
12-Sep-2022 5:30 PM
सडक़ के नीचे की मिट्टी बही, हादसे की आशंका

ग्रामीणों ने रिटेनिंग वॉल बनाए जाने की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,12 सितम्बर।
रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत डूंगरु में प्रधानमंत्री सडक़ योजना अंतर्गत सडक़ के नीचे से मिट्टी बह जाने से सडक़ कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है एवं आवागमन प्रभावित हो सकता है, साथ ही साथ हादसे को भी आमंत्रित कर रहा है।  ग्राम वासियों ने सडक़ के किनारे रिटेनिंग वॉल बनाए जाने की मांग की है।

ग्राम पंचायत डूंगरु के आश्रित ग्राम तेंदुआ कुंडपान से डूंगरु मुख्य मार्ग पर सिटी नाला के पास प्राथमिक शाला पहुंच मार्ग में करीब 2 वर्ष पहले बने प्रधानमंत्री सडक़ योजना अंतर्गत डामरीकृत सडक़ के नीचे से मिट्टी बह जाने से कभी भी सडक़ के क्षतिग्रस्त होने का खतरा मंडरा रहा है। इसी मार्ग से बड़ी संख्या में लोग आना-जाना करते हैं, वहीं बस भी इसी मार्ग से जाती है। इसके साथ ही साथ सोसाइटी का खाद्यान्न भी इसी मार्ग से जाता है, ऐसे में यदि जल्द इसे सुधारा नहीं जाता है तो भविष्य में बड़ी दुर्घटना घट सकती है वहीं रोड के क्षतिग्रस्त हो जाने से आवागमन भी बाधित हो जाएगा। ग्रामीणों ने यहां रिटेनिंग वॉल बनाए जाने की मांग की है।

 


अन्य पोस्ट