बलरामपुर

दुकान संचालन में अनियमितता, देख कलेक्टर ने आबंटित दुकान निरस्त करने के दिए निर्देश
10-Sep-2022 9:54 PM
 दुकान संचालन में अनियमितता, देख कलेक्टर ने आबंटित दुकान निरस्त करने के दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 10 सितम्बर। कलेक्टर विजय दयाराम के. बलरामपुर एवं रामानुजगंज तहसील के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रामानुजगंज तहसील के ग्राम पंचायत पिपरौल में संचालित उचित मूल्य दुकान का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण में यह पाया गया की दुकान का संचालन गांव की यादव महिला स्व सहायता समूह द्वारा किये जाने की बजाय अन्य व्यक्ति द्वारा किया जा रहा था।निरीक्षण के दौरान महिला स्व सहायता समूह की कोई भी सदस्य दुकान पर उपस्थित नही मिले, साथ ही उचित मूल्य दुकान पर दुकान में उपलब्ध सामग्री का मूल्य सूची भी स्पष्ट रूप से अंकित नही था,जिस पर कलेक्टर श्री दयाराम ने गहरी नाराजगी व्यक्त की।

कलेक्टर विजय दयाराम के.द्वारा राशन वितरण में अनियमितता,दुकान का सही रूप से संचालन नही करने पर यादव महिला स्व सहायता समूह को कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं दुकान निरस्तीकरण की कारवाई करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज को निर्देशित किया।


अन्य पोस्ट