बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 9 सितंबर। जिला प्रशासन की महत्वकांक्षी योजना स्वास्थ्य योद्धा कार्यक्रम की शुरुआत कलेक्टर विजय दयाराम के पहल पर जिले के सभी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम स्कूल में 1 सितंबर को प्रारंभ की गई थी वही आज स्वास्थ योद्धा प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल रामानुजगंज में आकस्मिक निरीक्षण में कलेक्टर पहुंचे, जहां उन्होंने आत्मीयता के साथ सरलता एवं सहजता से बच्चों से बात की व स्वास्थ्य योद्धा योजना का महत्व समझाया।
बलरामपुर रामानुजगंज जिले में 'स्वास्थ्य योद्धा शिक्षा के साथ अब स्वास्थ्य की बात हम भी साथ' कार्यक्रम की कलेक्टर की पहल पर इसकी शुरुआत 1 सितंबर से की गई जिसमें स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विभिन्न प्रकार की बीमारियां मौसमी बीमारियों के लक्षण बचाव के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया जाएगा जिससे वह अपने परिवार दोस्तों एवं समाज के व्यक्तियों तक इसे पहुंचाएंगे एवं अवगत कराएंगे। आज कलेक्टर विजय दयाराम के आकस्मिक निरीक्षण में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल रामानुजगंज पहुंचे जहां उन्होंने स्वास्थ्य योद्धा कार्यक्रम के तहत कक्षा 9 वी से 12 वी के बच्चों को चल रहे प्रशिक्षण में निरीक्षण किया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी केएल महिलांगे सीएमएचओ डॉ बसत,एबीईओ गौसुल आजम, डीपीएम गनपत नायक, प्राचार्य हरिओम गुप्ता, विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कैलाश उपस्थित रहे।
जब क्लास में जाकर बैठ गए कलेक्टर
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ नरेंद्र रात्रे के द्वारा बच्चों को विभिन्न बीमारियों के लक्षण एवं बचाव की जानकारी दी जा रही थी तभी कलेक्टर स्टेज पर लगी कुर्सी पर न बैठ कर सामान्य रूप से बच्चों के बगल में बैठ कर प्रशिक्षण में काफी देर तक सुनते रहे।
हंसी ठिठोली के बीच बच्चों से की सहजता से बात
कलेक्टर जब आज आकस्मिक रूप से स्वास्थ्य योद्धा प्रशिक्षण क्लास में गए तो पहले तो काफी देर तक बच्चों के बीच बैठकर प्रशिक्षण सुनते रहे उसके बाद वह बच्चों से हंसी ठिठोली के बीच बातचीत की एवं कहा कि जो बातें आप समझ रहे हैं उसे स्थानीय भाषा में भी लोगों को समझाएं ताकि वे सहजता से समझ सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से भी कहा कि बहुत से ऐसे नाम है जो अंग्रेजी में काफी लोग नहीं जानते हैं उसे आप हिंदी में भी बताएं एवं सरल भाषा में समझाएं।
स्वास्थ्य योद्धा कार्यक्रम को लेकर बच्चों में भी दिखा उत्साह
जिला प्रशासन की महत्वकांक्षी स्वास्थ्य योद्धा कार्यक्रम को लेकर बच्चों में भी उत्साह दिखा। बच्चे बहुत उत्साह के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहे हैं वहीं जब आज कलेक्टर पहुंचे तो बच्चों में भी खुशी की लहर थी।1 सितंबर से प्रारंभ हुई स्वास्थ्य योद्धा योजना जहां अभी जिले के सभी स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी में हिंदी माध्यम स्कूल में प्रारंभ की गई है वहीं दूसरे चरण में जिले के सभी हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रारंभ की जाएगी।
बीमारी से बचाव एवं मौसमी बीमारियों से जागरूकता में मिलेगी मदद
कलेक्टर विजय दयाराम के के पहल पर जिस प्रकार से स्वास्थ्य योद्धा योजना की शुरुआत जिस उद्देश्य को लेकर की गई है निश्चित रूप से आने वाले समय में इसका व्यापक परिणाम पूरे जिले में दिखेगा।निश्चित रूप से घर-घर तक मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय एवं बीमारी से बचाव की जानकारी लोगों को प्राप्त होगी जिससे स्वास्थ्य लाभ लोगों को मिलेगा।


