बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,1 सितम्बर।नगर के वार्ड क्रमांक 9 गांधी चौक के समीप रहने वाले लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी धर्मेंद्र गुप्ता के सुने शासकीय क्वार्टर से बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा घर के अलमारी में रखे गरीब 5 लाख रुपए के सोने के जेवरात ले उड़े। घटना की सूचना धर्मेंद्र कुशवाहा के द्वारा रामानुजगंज थाने में दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग के फील्ड असिस्टेंट धर्मेंद्र कुशवाहा की पत्नी मधुरानी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल वाड्रफनगर में शिक्षिका है। धर्मेंद्र गुप्ता हरितालिका तीज के दिन कहीं गया था बुधवार को सुबह घर के बगल में ही सैलून दुकान संचालित करने वाले मित्र ने घर का दरवाजा खुला हुआ देखकर सुबह 8.50 बजे करीब फोन करके बताया तो तत्काल वहां से आनन-फानन में धर्मेंद्र जब घर पहुंचा तो देखा कि अलमारी का लॉकर खोलकर सोने के जेवरात चोरी हो गए।जिसमें मंगलसूत्र,झुमका सोने का,हार मांग टीका,नथिया सहित अन्य सोने के आभूषण धर्मेंद्र के द्वारा इसकी सूचना थाने में दी गई। चोरों के द्वारा ताला तोडक़र एवं लोहे के दरवाजे का कब्जा उखाड़ कर घर में प्रवेश किए थे।
जिस प्रकार की गई चोरी की घटना को अंजाम किसी जानकार के होने का शक है।
लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी के घर में जिस प्रकार से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है उससे यह शक ज्यादा पुख्ता होता है कि किसी जानकार के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है,क्योंकि अलमारी का चाबी कहां रखा जाता है यह सिर्फ घर के लोग जानते थे वही अलमारी का पासवर्ड भी घर के लोग ही जानते थे।
नगर के सबसे व्यस्त गांधी चौक से 100 मीटर की दूरी पर है घर
लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी का शासकीय क्वार्टर नगर के सबसे व्यस्त गांधी चौक से मुश्किल से 100 मीटर की दूरी पर है ऐसे में नगर के रिहायशी क्षेत्र में चोरी की बड़ी घटना हो जाने से लोगों में दहशत है।
नगर में विगत कुछ महीनों से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है परंतु रुक नहीं पा रहा है बाइक चोरी मोबाइल चोरी सहित घर से भी चोरी की घटनाएं हो चुकी है परंतु चोरी की घटनाओं में लगाम नहीं लगने से लोगों में दहशत का माहौल है।


