बलरामपुर
माली मालाकार कल्याण समिति की बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 26 अगस्त। माली मालाकार कल्याण समिति की बैठक स्थानीय वन वाटिका समाज के प्रकाश मालाकार की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें डालटेनगंज, गढ़वा, रामानुजगंज बलरामपुर के भी समाज के पदाधिकारी सम्मिलित हुए। बैठक में सर्वसम्मति से समाज का विशाल महासम्मेलन बुलाए जाने पर विशेष चर्चा हुई।
बैठक में प्रमुख रूप से महासम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर समाज के सभी सदस्यों को सक्रिय करने एवं आगामी बैठकों में नियमित रूप से उपस्थित रहने की बात हुई। पदाधिकारियों के द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि जो भी पदाधिकारी जो हमेशा बैठक में उपस्थित नहीं होते हैं उन्हें पद मुक्त समझा जाएगा। बैठक में बलरामपुर से आए समाज के लोगों से विचार-विमर्श कर जिला कार्यकारिणी के गठन का निर्णय लिया गया।
इस दौरान रंजीत कुमार,अनिल मालाकार, िपंटू मालाकार,सुजीत मालाकार, अमित मालाकार,महेश कुमार मालाकार, ओम प्रकाश भगत,सुनील मालाकार, राजेंद्र मालाकार, सुरेंद्र मालाकार, श्रीकांत मालाकार उपस्थित रहे।


