बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,24 अगस्त। बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के महावीरगंज कुम्हार पारा में रहने वाले दो मासूम भाइयों की सर्पदंश से मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत महावीरगंज के कुम्हार पारा में रहने वाले दो मासूम भाइयों की सर्पदंश के बाद रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां स्थिति गंभीर देखते हुए दोनों को बलरामपुर जिला चिकित्सालय भेज दिया गया था, जिसमें छोटे भाई की मौत बलरामपुर जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान हो गई, वहीं बड़े भाई को ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई। घटना से महावीरगंज में मातम पसर गया एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

रामानुजनगंज थाने में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। इस घटना पर विधायक बृहस्पत सिंह ने दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम महावीरगंज के कुम्हारपारा में रहने वाले मनोज प्रजापति के पुत्र विक्रम प्रजापति (13 वर्ष) एवं मनीष प्रजापति (3 वर्ष) अपने मां के साथ सोए थे जिन्हें आज सुबह 4 बजे के करीब जहरीले सांप ने एक के दाहिने हाथ में और दूसरे के बाएं हाथ में काट लिया जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पहले छोटे पुत्र मनीष प्रजापति की स्थिति इलाज के दौरान खराब होते देख तत्काल बलरामपुर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई वहीं उसके बाद बड़े पुत्र विक्रम प्रजापति की भी स्थिति बिगडऩे लगी उसे भी बलरामपुर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया जिसे ले जाने के दौरान रास्ते में जामवंतपुर के नजदीक की मौत हो गई।
गांव में पसरा मातम
दो मासूम भाइयों की एक साथ हुई मौत की खबर गांव में फैलते ही गांव में मातम पसर गया। जैसे ही दोनों का शव गांव में पहुंचा तो हर एक की आंखें नम हो गई, वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।


