बलरामपुर

तीसरे दिन भी बेमुद्दत धरना-प्रदर्शन जारी
24-Aug-2022 8:03 PM
तीसरे दिन भी बेमुद्दत धरना-प्रदर्शन जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 24 अगस्त।
छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले स्थानीय लरंगसाय चौक पर आज तीसरे दिन भी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन जारी रहा, वहीं धरना-प्रदर्शन में सम्मिलित होने आज कर्मचारी नेता को कोशलेंद्र पांडे, जिला अध्यक्ष सुल्तान आजाद पहुंचे, जिन्होंने इन्होंने राज्य सरकार की अडिय़ल रवैया की जमकर आलोचना की एवं मांगों को जल्द मानने की मांग की।

इस अवसर पर कर्मचारी नेता कौशलेंद्र पांडे ने कहा कि पहले भी राज्य सरकारों के द्वारा महंगाई भत्ता एवं गृह भत्ता देने में आना कानी की गई परंतु बातचीत एवं ज्ञापन से ही इसका हल निकल जाता था। 40 वर्ष के इतिहास में पहली बार कर्मचारियों को इस प्रकार से धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है।

धरना प्रदर्शन करने के पूर्व हम लोगों के द्वारा कई बार सरकार से अनुरोध किया गया, परंतु हम लोगों की बातों का अनसुना किया गया। बहुत शर्म की बात है कि एक और छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार केंद्र सरकार के विरुद्ध महंगाई को लेकर धरना प्रदर्शन करती है, वहीं कर्मचारियों का महंगाई भत्ता नहीं प्रदान किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के जिला अध्यक्ष सुल्तान आजाद ने कहा कि हम लोग सरकार से कोई भीख नहीं मांग रहे, हम अपना हक मांग रहे हैं, सरकार को हम लोगों की जायज मांगों को अविलंब माननी चाहिए। कोटा से लेकर रामानुजगंज तक सभी कर्मचारी एकजुटता से आंदोलन कर रहे हैं। अब जब तक हम लोग अपने लक्ष्य की प्राप्ति नहीं करेंगे तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष आरके पटेल एवं वरिष्ठ अधिवक्ता विपिन सिंह ने समर्थन करते हुए उनके समर्थन में उद्बोधन भी दिया। अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ एवं छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के द्वारा भी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को समर्थन किया।

कर्मचारियों का है 8 हजार करोड़ रुपये बकाया
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी का एरियर्स 1 लाख से 3 लाख रुपए सरकार के पास है। सरकार के पास सभी कर्मचारियों का करीब 8 हजार करोड़ बकाया है। यदि यह बकाया 10 हजार करोड़ रुपय से 12 हजार करोड़ रुपए हो जाएगा तो सरकार को देना और मुश्किल होगा, ऐसे में यह लड़ाई हम लोगों की आर-पार की लड़ाई है।


अन्य पोस्ट