बलरामपुर
रामानुजगंज, 23 अगस्त। विधानसभा के विभिन्न गांवों से आए हुए श्रद्धालु जो कि देश के विभिन्न तीर्थ स्थलों की 15 दिन की यात्रा में रवाना हुए, उन्हें महामाया मंदिर रामानुजगंज के पास पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने भेंट मुलाकात कर तीर्थ यात्रा में जाने हेतु नारियल फोड़ कर तथा झंडा दिखा कर विदा किया एवं कुशलतापूर्वक यात्रा संपन्न होने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।
तीर्थ यात्रियों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करते हुए श्री नेताम ने तीर्थ यात्रियों एवं उनके ग्राम क्षेत्र की कुशलक्षेम की भी जानकारी ली। उन्होंने सभी तीर्थ यात्रियों से यह आग्रह भी किया कि तीर्थ यात्रा के दौरान विभिन्न धार्मिक स्थलों पर आप सभी हमारे क्षेत्र के लिए भी शुभकामनाएं और प्रभु से आशीर्वाद की प्रार्थना अवश्य करें। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान यह बात भी कही कि छत्तीसगढ़ में आगे हमारी सरकार बनने पर हम ग्रामीण जनों को निशुल्क शासन की व्यवस्था से तीर्थ यात्रा कराएंगे। इस दौरान उनके साथ नगर पंचायत पूर्व उपाध्यक्ष शैलेश गुप्ता, जनपद पूर्व उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, अश्वनी गुप्ता , भोला प्रसाद राम नंदन गुप्ता दयाल विश्वास संजय केसरी अनिल प्रजापति एवं अन्य जन उपस्थित थे।


