बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 20 अगस्त। मामूली विवाद पर युवक की उसकी रिश्तेदारों ने हत्या कर दी थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार थाना उदयपुर में 10 जुलाई को सूचना मिली कि ग्राम फुनगी के धनेश्वर पैकरा का शव खेत के पानी में पड़ा हुआ है। थाना उदयपुर में मर्ग कायम कर जांच विवेचना किया जा रहा था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में टीम गठित कर घटना की जांच थाना प्रभारी उप निरीक्षक धीरेन्द्र नाथ दुबे द्वारा की जा रही थी।
जाँच में पता चला कि घटना दिनांक को खेत में ट्रैक्टर खड़े करने की बात को लेकर धनेश्वर पैकरा का उसके बड़े पिताजी छत्रपाल, चचेरा भाई बुधमान पैकरा, एवं अनिल सिंह से विवाद हुआ था। तथ्यों की सूक्ष्मता से जांच करने पर इस बात की पुष्टि हुई कि घटना दिनांक को मृतक धनेश्वर पैकरा अपने खेत में ट्रैक्टर खड़े करने की बात को लेकर अपने बड़े पिताजी छत्रपाल पैकरा, चचेरा भाई बुधमान एवं अनिल पैकरा को गाली-गलौज कर रहा था, जिस पर उनके बीच हाथापाई हुई और तीनों मिल कर धनेश्वर को खेत में गिराकर उसके उपर बैठ गए। धनेश्वर पैकरा के गले को बुधमान खेत के पानी में दबा दिया, जिसमें दम घुटने से उसकी मृत्यु हो गई।
आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने गुस्से में आकर धनेश्वर पैकरा को खेत में पानी में दबाकर हत्या कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 302,34 भादवि के तहत अपराध कायम कर आरोपी छत्रपाल सिंह, बुधमान सिंह, अनिल कुमार सभी निवासी फुनगी उदयपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।


