बलरामपुर

सुभद्रा मेमोरियल में कृष्ण-राधा बनो स्पर्धा
20-Aug-2022 8:06 PM
सुभद्रा मेमोरियल में कृष्ण-राधा बनो स्पर्धा

रामानुजगंज, 20 अगस्त। सुभद्रा मेमोरियल पब्लिक स्कूल किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष विकास दुबे पूर्व पार्षद कौशल जयसवाल, छोटू दुबे की उपस्थिति में कृष्ण-राधा बनो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सम्मिलित बच्चों को प्रथम द्वितीय तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास दुबे ने कहा कि सुभद्रा मेमोरियल पब्लिक स्कूल कम समय में पूरे नगर में बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अन्य सांस्कृतिक, बौद्धिक खेलकूद संबंधित गतिविधियों के बेहतर संचालन के लिए जाना जा रहा है। समय समय पर स्कूल के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए चलाए जा रहा है जो बहुत ही प्रशंसनीय है।

स्कूल के संचालक जितेंद्र पांडे ने कहा कि हम लोग का प्रयास है कि हम बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ उनके सर्वागीण विकास के लिए समय-समय पर विभिन्न बौद्धिक सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियां संचालित करते रहे।


अन्य पोस्ट