बलरामपुर

रामानुजगंज में संजीवनी अस्पताल का उद्घाटन कल
19-Aug-2022 8:38 PM
रामानुजगंज में संजीवनी अस्पताल का उद्घाटन कल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,19 अगस्त।
नगर में बेहतर स्वास्थ सुविधा देने के लिए नगर के होनहार युवाओं के द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 1 में संजीवनी हॉस्पिटल मल्टी स्पेशलिस्ट सेंटर शुभारंभ 21 अगस्त को क्षेत्र के जाने-माने सामाजिक चिंतक बजरंग मुनि के कर कमलों से किया जाएगा। जिससे क्षेत्रवासियों को कई प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं एक छत के नीचे उपलब्ध हो सकेगी।

गौरतलब है कि क्षेत्र में लंबे समय से निजी चिकित्सालय की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, इस बीच नगर के होनहार युवा डॉ. राजीव तिवारी, डॉ. रश्मि तिवारी, डॉ. विकास अग्रवाल, डॉ. रंजना अग्रवाल के द्वारा संजीवनी हॉस्पिटल मल्टी स्पेशलिस्ट सेंटर की सेवा अब 21 अगस्त से लोगों को मिल सकेगी। एक छत के नीचे दर्जनों प्रकार की बीमारियों का इलाज एवं ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध होगी। 21 अगस्त को क्षेत्र के जाने-माने सामाजिक चिंतक बजरंग मुनि के कर कमलों से हॉस्पिटल का उद्घाटन किया जाएगा।

संजीवनी हॉस्पिटल में 24 घंटा जहां सेवा उपलब्ध रहेगी वहीं एंबुलेंस की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी। यहां पर 24 घंटे पैथोलॉजी लैबोरेट्री एवं फार्मेसी की भी सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।

यह सुविधा रहेगी उपलब्ध
नॉर्मल डिलीवरी, ऑपरेशन द्वारा डिलीवरी महिलाओं से संबंधित सभी रोगों का इलाज, डिजिटल एक्सरे, सभी प्रकार के हड्डी के फ्रेक्चर का ऑपरेशन एवं प्लास्टर द्वारा इलाज की सुविधा,जबड़े फैक्चर, जबड़े का ट्यूमर, जबड़े के कैंसर का इलाज, दूरबीन लेप्रोस्कोपी से अपेंडिक्स पित्त की थैली बच्चेदानी प्रोस्टेट ग्रंथि का ऑपरेशन हर्निया हाइड्रोसील पाइल्स सभी प्रकार की जनरल सर्जरी की सुविधा।

नगर में निजी हॉस्पिटल खुल जाने से लोगों को अब बेहतर स्वास्थ सुविधा मिल सकेगी, पहले जहां पर छोटी बड़ी बीमारी के लिए लोगों को गढ़वा डाल्टनगंज अंबिकापुर का रुख करना पड़ता था, अब उससे मुक्ति मिलेगी।


अन्य पोस्ट