बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,18 अगस्त। हमारे देश की संस्कृति एवं परंपरा के अनुरूप अतिथि देवो भव: की संस्कृति को चरितार्थ करते हुए बाबा बैजनाथ धाम की यात्रा में जाने वाले कावरियों की सेवा करने में बाबा बैद्यनाथ धाम काँवरिया सेवा समिति रामानुजगंज के द्वारा जिस प्रकार से निस्वार्थ भाव से पूरे श्रावण मास 24 घंटे भोलेनाथ भक्तों की नि:शुल्क सेवा पूरे आत्मीयता के साथ की गई, निश्चित रूप से इससे पूरे रामानुजगंज की कीर्ती बढ़ी है। यह उद्गार बाबा बैद्यनाथ धाम काँवरिया सेवा समिति के संयोजक एवं नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने पं. दीनदयाल उपाध्याय मांगलिक भवन में इस प्रथम वर्ष के सेवा कार्य के समापन एवं इस दरम्यान कांवरियों की 24 घंटे सेवा करने में अहम भूमिका निभाने वाले स्वयं सेवकों के सम्मान समारोह के दौरान व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने समूचे रामनुजगंजवासियों का उनके भरपूर सहयोग के लिए आभार भी जताया।
समिति के संयोजक रमन अग्रवाल ने बताया कि सावन में बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश के दूरस्थ अँचलों से शिवभक्तों की टोली रामानुजगंज होकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक एवं दर्शन करने झारखण्ड के देवघर इसी रास्ते से जाते हैं, इस बात पर विशेष ध्यान रखते हुए भोलेनाथ के भक्तों की सेवा का अवसर प्राप्त करने के उद्देश्य से आम नागरिकों के सहयोग से बाबा बैद्यनाथ धाम काँवरिया सेवा समिति का गठन कर पूरे सावन महीने में कांवरियों के लिए नि:शुल्क जलपान एवं ठहरने की व्यवस्था रामानुजगंज में की गई थी जो पूणत: कारगर साबित हुई, हजारों कांवरियों ने सेवा का भरपूर आनंद लिया तथा मुक्तकंठ से रामानुजगंज वासियों के द्वारा किए गए व्यवस्था की सराहना की।
नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल की पहल पर शुरू हुए सेवा कार्य को समूचे रामानुजगंज का भरपूर सहयोग मिला, शहर के सभी वर्ग के लोगो ने सेवा कार्य में बढ़ चढ़ कर अपनी सहभागिता दर्ज कराई, शिवभक्तों की सेवा करने समिति के सदस्यों का उत्साह चरम पर था, श्रावण मास की काँवर यात्रा के विराम के बाद समिति के द्वारा सेवा कार्य में अहम भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओ के सम्मान के साथ समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें समिति के सभी सदस्यों के अलावा शहर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष आर के पटेल, वरिष्ठ पार्षद अशोक जैसवाल, वरिष्ठ समाजसेवी कन्हैया अग्रवाल, गोपाल गुप्ता, एस पी निगम, सुभाष केशरी, आर एस तिवारी सहित अन्य सभी वक्ताओं ने बाबा बैजनाथ धाम कवरिया सेवा समिति के द्वारा शहर में पहली बार किये गए इस अभिनव प्रयास की खुले मन से प्रशंसा करते हुए कहा कि इस कार्य से रामानुजगंजवासियों के मान सम्मान में बहुत वृद्धि हुई है। समिति के द्वारा जिस निस्वार्थ भाव से नि:शुल्क पूरे सावन महीना कावड़ यात्रियों की सेवा गई है, ऐसे पावन कार्य आने वाले वर्षों में भी जारी रहनी चाहिए।
उपस्थित जनो ने आगे भी इस सेवा कार्य में भरपूर सहयोग करने की बात कही। इस दरम्यान समिति के कई सदस्यों ने सेवा कार्य संपादन के दरम्यान प्राप्त अपने सुखद अनुभवों को उपस्थितजनों के साथ साझा किया।
महीने भर की सेवा कार्य के बाद आयोजित यह परिचर्चा, कार्यकर्ता सम्मान सह समापन समारोह में प्रमुख रूप से अशोक केशरी, नवल अग्रवाल, बबन सिंह, महेश अग्रवाल, प्रदीप चौबे, राजेश अग्रवाल, राधे कुशवाहा, अजय गुप्ता, अजय केशरी, रमेश अग्रवाल,संतोष गुप्ता,मोहन गुप्ता, अनुप कश्यप, बहादुर सिंह, रामाशीष मेहता, रामध्यान गुप्ता, विपुल सिंह, विमलेश सिन्हा, अशोक जैन, राजकिशोर पाल, सहित बड़ी संख्या में बाबा बैद्यनाथ धाम काँवरिया सेवा समिति के सदस्य तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
समिति ने किया सम्मानित
छ_ू गुप्ता, अजय प्रजापति, निशान्त गुप्ता, सोनू ठाकुर, ललन पूरी, अजय पूरी सहित कई कार्यकर्ताओ को उनके बेहतर कार्य के लिए केशरिया अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित किया गया।


