बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,13 अगस्त। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत धंधापुर गांव से पुलिस ने एक युवक के घर से तीन बाइक जब्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
एसडीओपी रितेश चौधरी व थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 12 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम धंधापुर निवासी 23 वर्षीय अनिकेत सिंह अपने घर पर तीन नग अलग-अलग बगैर नंबर का पुराना बाइक रखा है। बाइक को बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश कर रहा है।
सूचना उपरांत पुलिसकर्मियों को ग्राम धंधापुर अनिकेत सिंह के घर रवाना किया गया। पुलिस को अनिकेत सिंह के घर से बगैर नंबर के 3 बाइक मिले। अनिकेत सिंह से पूछताछ करने पर तीन बाइक अम्बिकापुर से लाना बताया। नोटिस देकर वाहन की दस्तावेज की मांग की गई, पर किसी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। पुलिस ने अनिकेत सिंह के विरुद्ध धारा धारा 41 (1-4), 379 भादवीं केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।


