बलरामपुर

सरगुजा संभाग को सूखा घोषित कर मुआवजा व रोजगार मूलक कार्य प्रारंभ करने की मांग
30-Jul-2022 8:11 PM
सरगुजा संभाग को सूखा घोषित कर मुआवजा व रोजगार मूलक कार्य प्रारंभ करने की मांग

विधायक बृहस्पत ने सीएम को लिखा पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 30 जुलाई।
विधायक बृहस्पत सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिख सरगुजा संभाग के जिला बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, अंबिकापुर को सूखा घोषित करते हुए किसानों के फसल नुकसान का मुआवजा देने एवं गांव में रोजगार मूलक कार्य प्रारंभ करने की मांग की।

मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि 30 जुलाई तक सरगुजा संभाग के जिला बलरामपुर रामानुजगंज जशपुर, अंबिकापुर में औसतन 40 प्रतिशत कम वर्षा हुई है। किसानों का फसल खेतों में सूख चुके हैं। गांव में किसानों मजदूरों के लिए रोजगार मूलक किसी भी मद का कार्य संचालित नहीं हो रहा है। रोजगार गारंटी का भी कार्य नहीं चल रहा है। सरगुजा संभाग के तीनों जिले आदिवासी बाहुल्य जिले हैं, इन जिलों को सूखा घोषित करते हुए किसानों के फसल मुआवजा देने एवं रोजगार मूलक कार्य प्रारंभ करने की मांग बृहस्पत सिंह ने मुख्यमंत्री से की है।


अन्य पोस्ट