बलरामपुर

दर्जनों कार्यों की गति धीमी, ईई, एसडीओ व सब इंजीनियर को नोटिस
26-May-2022 8:43 PM
दर्जनों कार्यों की गति धीमी, ईई, एसडीओ व सब इंजीनियर को नोटिस

  औचक निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर, कहा मुझे भी है तकनीकी का ज्ञान  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 26 मई।
कलेक्टर कुंदन कुमार आज औचक निरीक्षण में कार्यालय कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग रामानुजगंज पहुंचे, जहां उन्होंने घंटों विभिन्न कार्यों की समीक्षा की एवं कई कार्य अत्यंत मंथर गति से एवं गुणवत्ताविहीन कार्य को लेकर कार्यपालन अभियंता एवं एसडीओ को फटकार लगाई।

कहा कि मैं भी तकनीकी का जानकार हूं, आप मुझे बेवकूफ नहीं बना सकते। कार्य के गुणवत्ता एवं मंथर गति से कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आप लोगों की जिम्मेवारी है कि समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य करें। कलेक्टर ने मौके पर ही कार्यपालन अभियंता एसडीओ एवं सब इंजीनियर को दर्जनों कार्यों को मंथर गति एवं कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं कराए जाने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया।

गौरतलब है कि लंबे समय से लोक निर्माण विभाग अपने कार्यशैली को लेकर विवादों में रहा है। टेंडर को लेकर लगातार कई बार शिकायतें आ चुकी है, यहां तक की मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री तक भी शिकायत हुई थी। कार्य के मंथर गति से कराए जाने की भी लगातार शिकायतें आ रही थी। इस बीच आज कलेक्टर कुंदन कुमार लोक निर्माण विभाग कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने घंटों बैठकर कुसमी विकासखंड, वाड्रफनगर विकासखंड, रामचंद्रपुर विकासखंड, राजपुर विकासखंड, बलरामपुर विकासखंड में लोक निर्माण विभाग के द्वारा चल रहे एक का कार्य की बिंदुवार जानकारी ली एवं वर्तमान स्थिति की भी समीक्षा की।

कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा कि बहुत से ऐसे कार्य हैं जो समय सीमा में पूर्ण हो सकते थे परंतु आप लोगों ने उसे समय सीमा में पूर्ण करने के लिए अपनी दिलचस्पी नहीं दिखाई जिस कारण कई कार्य समय सीमा पर पूर्ण नहीं हो सके हैं। कार्य में इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती है आप लोगों का जो कार्य है उसे पूरी ईमानदारी से निर्वहन करें।

नियमित रूप से ग्रुप में डालें कार्य की प्रगति की जानकारी
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर कलेक्टर इस बात पर भी बिफऱे कि मैंने लोक निर्माण विभाग के लिए अलग से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया, जिसमें कई बार आप लोगों को बोल चुका हूं कि नियमित रूप से सभी कार्यों का प्रगति की जानकारी डाले, परंतु इसमें विभाग प्रमुख सहित सब इंजीनियर रुचि नहीं ले रहे हैं। कलेक्टर ने कहा कि नियमित रूप से अब सभी कार्यों का प्रगति की जानकारी डालें।

बैठक में कई जानकारी छुपाई, अटके विकास कार्य
कलेक्टर कुंदन कुमार जब बारीकी से लोक निर्माण विभाग के एक एक कार्य की समीक्षा करने लगे तो यह बात सामने आई कि कई जगह कार्य स्वीकृति के बाद भी प्रारंभ नहीं हो सका, पता चला कि जमीन नहीं मिलने से ऐसा हुआ तो कलेक्टर ने कार्यपालन अभियंता से कहा कि आपने समय-सीमा की बैठक में यह जानकारी क्यों नहीं दी। कार्यपालन अभियंता के सुस्त रवैया एवं समय-सीमा की बैठक में जानकारी नहीं दिए जाने पर कई विकास कार्य अटके हैं।

मौके पर ही दिया नोटिस
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के लापरवाह रवैये पर कलेक्टर ने जमकर नाराजगी व्यक्त की, वहीं दर्जनों कार्यों के धीमी गति गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने को लेकर विभाग प्रमुख से लेकर सब इंजीनियर तक को नोटिस थमाया। कलेक्टर ने कहा कि यदि आप अपने रवैया में सुधार नहीं करते हैं तो आगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर ने कुसमी विकासखंड में लोक निर्माण विभाग के कार्यों की बारीकी से समीक्षा करने लगे तो कई ऐसे भवन थे, जो समय सीमा में पूर्ण नहीं हुए। कलेक्टर ने एसडीएम कुसमी से लोक निर्माण विभाग के चल रहे समस्त कार्यों के फोटोग्राफ व्हाट्सएप करने के निर्देश दिए, ताकि कार्यों की भौतिक स्थिति की जानकारी मिल सके।

जिस विभाग के लिए भवन बनाए, उसका संतुष्टि प्रमाण पत्र जरूर लें
कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा कि कई बार ऐसी शिकायत मिलती है कि लोक निर्माण विभाग के द्वारा तो भवन का निर्माण कर दिया जाता है ठेकेदार को पूरा भुगतान कर दिया जाता है परंतु जिस विभाग के लिए भवन बनाया जाता है उस विभाग के द्वारा कई प्रकार की खामियां बताई जाती हैं, जिसे बाद में पूरा करना बहुत मुश्किल जाता है। ऐसे में कलेक्टर ने निर्देश दिया कि जिस विभाग के लिए भवन का निर्माण कर रहे हो, उसे हैंडओवर देने से पहले विभाग का संतुष्टि प्रमाण पत्र जरूर ले।


अन्य पोस्ट