बलरामपुर

विधायक ने किया 5 करोड़ के सडक़ निर्माण का भूमिपूजन
18-May-2022 9:30 PM
विधायक ने किया 5 करोड़ के सडक़ निर्माण का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,18 मई।
लोक निर्माण विभाग के द्वारा 5 करोड़ रुपए लागत से ढाई किलोमीटर ग्राम भीतरचुरा से बाहरचुरा तक बनने वाले सडक़ निर्माण का भूमिपूजन विधायक बृहस्पत सिंह के द्वारा किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि बलरामपुर क्षेत्र एवं रामानुजगंज क्षेत्र के कई ऐसे गांव थे, जो पहुंचविहीनता के अभिशाप से दंश झेल रहे थे। मेरा संकल्प था कि बलरामपुर क्षेत्र एवं रामानुजगंज क्षेत्र के उन सभी गांव को जो पहुंचविहीनता के अभिशाप को झेल रहे हैं, इससे उन्हें मुक्त करु। आज मैं आप लोगों के आशीर्वाद एवं सहयोग से गर्व से कह सकता हूं कि मैंने ऐसा कर दिखाया आज भीतरचुरा से बाहरचुरा डामरीकरण सडक़ निर्माण का भूमिपूजन करना मेरे लिए सुखद अनुभूति है।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के जीवन प्रभारी सागर सिंह ने कहा कि बाहरचुरा से भीतरचुरा डामरीकृत सडक़ का निर्माण होना हम सब के लिए सपने सच होने के समान है। यहां पहले हम लोग मिट्टी मुरम सडक़ की भी कल्पना नहीं करते थे, परंतु आज डामरीकृत सडक़ निर्माण हो रहा है।

कांग्रेस नेता विकास दुबे ने कहा कि जन भावनाओं के अनुरूप विधायक बृहस्पत सिंह लगातार कार्य कर रहे हैं। जनपद सदस्य मोहम्मद बक्स ने विधायक बृहस्पतसिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके लगातार प्रयासों से क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है बड़े-बड़े काम हो रहे हैं।

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामचंद्रपुर यासीन अंसारी विकास दुबे अशोक सिंह विनोद सिंह एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह एनएसयूआई नेता विक्रमजीत सिंह जसवंत सिंह रमेश यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट