बलरामपुर

झारखंड से छत्तीसगढ़ अवैध रूप से लाया जा रहा था तेंदूपत्ता, 2 पकड़ाए
18-May-2022 8:55 PM
झारखंड से छत्तीसगढ़ अवैध रूप से लाया जा रहा था तेंदूपत्ता, 2 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,18 मई।
ट्रैक्टर से अवैध रूप से झारखंड से तेंदूपत्ता छत्तीसगढ़ लाने के दौरान वन विभाग की टीम के द्वारा छत्तीसगढ़ एवं झारखंड के एक-एक आरोपी को पकड़ा। वन विभाग 2500 गड्डी हरा तेंदूपत्ता व ट्रैक्टर जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है।

सोमवार की रात करीब 10.30 बजे वन विभाग को सूचना मिली कि झारखंड से हरा तेंदूपत्ता छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है, जिसके बाद एसडीओ अनिल सिंह पैकरा एवं रेंजर अजय वर्मा के निर्देश पर वन विभाग की टीम के द्वारा झारखंड से ट्रैक्टर के द्वारा छत्तीसगढ़ के बाल चौरा रोड में हरा तेंदूपत्ता लाने के दौरान पकड़ा, वहीं हरा तेंदूपत्ता लाने के आरोप में झारखंड के पचखेड़ी के विमलेश कुमार, छत्तीसगढ़ के पचावल के राकेश प्रजापति को हिरासत में लिया। उनके विरूद्ध वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

कार्रवाई में वनपाल शिव कुमार दुबे, प्रबंधक रामाधार सिंह, राजकिशोर पैकरा लक्ष्मण सिंह रामकुमार यादव सहित वन विभाग की टीम सक्रिय रही।


अन्य पोस्ट