बलरामपुर
वन अधिकार पट्टा में अनियमितता, पंचायत सचिव निलंबित
12-May-2022 9:33 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,12 मई। जनपद पंचायत राजपुर के ग्राम पंचायत अलखडीहा के तत्कालीन पंचायत सचिव मदन राम तिर्की द्वारा अनुचित तरीके से अपात्र व्यक्तियों को वन अधिकार पट्टा का लाभ दिलाने के उद्देश्य से ग्रामसभा में प्रस्ताव पारित कराया गया।
इस संबंध में पंचायत सचिव को जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज द्वारा तत्कालीन पंचायत सचिव मदन राम को छग पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के उपनियम 3 एवं छ0ग0 पंचायत सेवा नियम 1999 के उपनियम 4(1)(क) के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी तथा इनका मुख्यालय जनपद पंचायत राजपुर में नियत किया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


