बलरामपुर

दादा-पोते के बाद पिता की भी मौत
10-May-2022 8:18 PM
दादा-पोते के बाद पिता की भी मौत

सोमवार को वाहन ने बाइक को मारी थी ठोकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 10 मई।
रामानुजगंज-वाड्रफनगर मुख्य मार्ग पर लावा मोड़ के आगे सोमवार की शाम सडक़ हादसे में दादा-पोते की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें एंबुलेंस से रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल बलरामपुर भेज दिया गया था, वहां भी स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं होने की स्थिति में मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर भेज दिया गया था, जहां इलाज के दौरान पिता की मौत हो गई। घटना से मृतकों के गृह ग्राम में शोक की लहर है।

सोमवार की शाम 4.30 बजे के करीब ग्राम चुमरा से रामसेवक सिंह अपनी बीमार बेटी को देखने ग्राम बगरा मोटरसाइकिल से अपने पुत्र जयकरण सिंह (42), पोता देव प्रकाश (20) के साथ जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई।

हादसे में दादा-पोते की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एंबुलेंस से रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां स्थिति गंभीर देखते हुए तत्काल जिला अस्पताल बलरामपुर भेज दिया गया। यहां भी स्थिति संभलते नहीं देख अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया था, जहां इलाज के दौरान जयकरण की मृत्यु हो गई।

गांव में पसरा मातम
दादा-पोते की मौत, फिर दूसरे दिन पिता की भी मौत से गांव में मातम पसर गया। गांव में ऐसा कोई नहीं था जिसकी आंखें नम न हो। आज गांव में कई शादियां थी, परंतु बाजा नहीं बजा।


अन्य पोस्ट