बलरामपुर
गांव के ही युवक से किया था प्रेम विवाह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 26 अप्रैल। रामचंद्रपुर विकासखंड के पंचायत रेवतीपुर में विवाहिता के जहरीला दवा खाने के बाद रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान मौत हो गई। पिता ने आरोप लगाया कि पति दहेज के लिए प्रताडि़त करता था, उसके द्वारा गोली दिया गया, जो अत्यंत जहरीला था, जिसके खाने के बाद उसकी उसकी तबीयत बिगड़ते गई व मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
रेवतीपुर के गुलशन का प्रेम विवाह गांव के ही अशफाक से हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही अशफाक दहेज के लिए प्रताडि़त करता था। गुलशन के पिता रियाज अंसारी ने बताया कि पिछले वर्ष ही मोटरसाइकिल एवं दहेज के अन्य सामान हम लोग दिए थे, इसके बाद भी उसकी प्रताडऩा कम नहीं हुई थी।
रियाज अंसारी ने बताया कि सोमवार की दोपहर 12 बजे मेरी बेटी अपने ससुराल जो मेरे घर से 1 किलोमीटर दूर है, वहां से पैदल उल्टी करते आई, जिसके बाद तत्काल उसे मैं मोटरसाइकिल से रामचंद्रपुर अस्पताल ले गया, परंतु तबीयत बिगड़ते देख डॉक्टरों ने रामानुजगंज अस्पताल ले जाने की सलाह दी, जिसके बाद में यहां लाया, जहां इलाज के दौरान दोपहर 2 बजे करीब उसकी मृत्यु हो गई।
रियाज अंसारी ने बताया कि मेरी बेटी को उसके पति के द्वारा आधा गोली दिया गया था, उसे खाने के बाद ही स्थिति बिगड़ते गई। गोली इतना जहरीला था कि बेटी की उल्टी के बाद उसे मुर्गियां खाई, जिससे 5 मुर्गियों की मौत हुई।
घटना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। घटना से 3 वर्ष के मासूम बच्चे के ऊपर से मां का साया उठ गया।


