बलरामपुर

मोबाइल दुकान में 5 लाख की चोरी
21-Apr-2022 7:29 PM
मोबाइल दुकान में 5 लाख की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 21 अप्रैल।
बीती रात नगर के मुख्य मार्ग में अम्बे मोबाइल दुकान का ताला खोलकर अज्ञात चोरों ने लाखों का मोबाइल सहित पॉवर बैंक पार कर दिये।

नगर के स्टेट बैंक के सामने स्थित अम्बे मोबाइल के संचालक संदीप मंडल ने राजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19-20 अप्रैल की दरमियानी रात करीब 12 से 1 बजे के दरमियान दुकान के शटर में लगे ताला को खोलकर अज्ञात चोरों द्वारा 43 मोबाइल सहित 4 पॉवर बैंक पार कर दिया है। चोरी किए गए मोबाइल व पावर बैंक की कुल कीमत लगभग पांच लाख रुपए बताई जा रही है।

पुलिस ने दुकान संचालक के रिपोर्ट के बाद छानबीन तेज कर दी है और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए चोरों की पतासाजी भी तेज कर दी है।


अन्य पोस्ट