बलरामपुर
बड़े वाहनों को रिंग रोड से आने-जाने की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 20 अप्रैल। नगर के वार्ड क्रमांक 13 में बने पंडित दीनदयाल मांगलिक भवन में आए दिन देर शाम से रात तक हो रहे शादी ब्याह के कारण भवन के सामने सडक़ के दोनों ओर दो चक्का एवं चार पहिया वाहनों की लंबी कतार लग जाती है, वही बड़े वाहनों की लगातार आने जाने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
बीती रात भी एक शादी के कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में गाड़ी सडक़ के दोनों और लग गई थी, वहीं बड़ी वाहनों के आने जाने कई बार समस्या खड़ी हो जाती है। इस बीच नगरवासियों ने शादी विवाह के समय में बड़ी वाहनों को रिंग रोड से आने-जाने की मांग की है।
गौरतलब है कि नगर के वार्ड क्रमांक 13 में पंडित दीनदयाल मांगलिक भवन स्थित है, जहां शादियां होती हैं। मांगलिक भवन के सामने दो चक्का एवं चार चक्का वाहनों की पार्किंग होती है, जिससे सडक़ के दोनों और दो चक्का, चार चक्का वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। ऐसी स्थिति में इसी सडक़ से बड़ी वाहनों के आने-जाने से परेशानी खड़ी हो जाती है, स्थिति ऐसी हो जाती है कि जब बारात इसी रास्ते से आता है व वाहनें भी इसी रास्ते से आती है तो कई बार जाम लग जाता है। ऐसे में शादी ब्याह के समय में इस रास्ते से वह बड़े वाहनों के आने जाने से को रोकने की मांग नगरवासियों ने की है।
विवाद के हालात बन जाते हैं
मांगलिक भवन में वैवाहिक कार्यक्रम होते हैं, उसी दौरान जब बड़ी वाहनें गुजरती हैं, तब कई बार जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है तो इससे विवाद की स्थिति भी निर्मित हो जाती है। ट्रक के ड्राइवर एवं बाराती पार्टी के बीच कई बार वाहनों के आने-जाने को लेकर झगड़ा भी हो गया है।


