बलरामपुर

चिंतामणि महाराज की मौजूदगी में छात्राओं को साइकिल वितरित
17-Apr-2022 6:52 PM
चिंतामणि महाराज की मौजूदगी में छात्राओं को साइकिल वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुसमी,17 अप्रैल।
बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु शासन द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में सरस्वती साइकिल योजना के तहत बालिकाओं को स्कूल से आने-जाने में सुविधा के लिए शनिवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी में सरस्वती साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज एवं विशिष्ट अतिथि जनपद उपाध्यक्ष हरिश मिश्रा की उपस्थिति में छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति भी छात्राओं ने दी।

साइकिल वितरण के अवसर पर विधायक चिंतामणी महाराज ने कहा कि इस विद्यालय में दूरदराज के गाँवों से छात्राएं अध्ययन हेतु आती हैं, उन्हें शासन द्वारा नि:शुल्क साइकिल प्रदान किया जा रहा है, यह निश्चित रूप से उनके विद्यालय आने जाने में सहायक होगी।

जनपद उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए साइकिल वितरण की शासन की महत्वाकांक्षी योजना हैं, इससे ग्रामीण शिक्षा के विकास में उल्लेखनीय योगदान रहेगा।

 विद्यालय के प्राचार्य माणिकचंद गुप्ता ने छात्राओं को ध्यान पूर्वक पढ़ाई करने के प्रति प्रेरित किया, साथ ही उपस्थित विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को विद्यालय के मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के लिए आवश्यक मांग रखकर जल्द पूरा करने का आग्रह किया गया।

इस दौरान एल्डर मैन सुशील दुबे, सोनू  अली,  सद्दाम खान, छात्र नेता वेदांत भारती, दीपक तिवारी, मीडिया प्रभारी राशिद आलम, विद्यालय के व्याख्याता बासु किंडो, नवल साय पैकरा, अजय गुप्ता सहित अन्य स्टॉफ व छात्राओं की उपस्थिति रही।

कन्या हायर सेकंडरी स्कूल कुसमी के शिक्षा सत्र 2020-21 एवं 2021-22 के कुल 374 छात्राओं को साइकल दिया जाना है, जिसमें से 360 उपस्थित छात्राओं को शनिवार को साइकिल दे दी गई है, बाकी छात्राओं से भी सम्पर्क कर उन्हें साइकिल प्रदान करने की बात कही जा रही है।


अन्य पोस्ट