बलरामपुर

सिख मित्रों ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
15-Apr-2022 8:10 PM
सिख मित्रों ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 15 अप्रैल।
बलरामपुर जिले में यूनीसेफ के सिख मित्र कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 10 महिने से प्राथमिक तथा माध्यमिक स्कूलों में पढ़ा रहे स्वयं सेवी सिख मित्रों को अभी तक कोई लिखित आदेश नहीं मिलाने से नाराज सिख मित्रों ने बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहाँ उनके द्वारा कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन सौंपते हुए सिख मित्रो ने अवगत कराया कि प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में कोरोना काल में पिछड़ी शिक्षा को बेहतर करने के लिए कड़ी मेहनत और नई ऊर्जा और उत्साह से बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा किये और खेल इत्यादि के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया और आज बच्चों में इनकी मेहनत का परिणाम देखने को मिलता है,बच्चों की शिक्षा पहले से बेहतर है।

कलेक्टर द्वारा निर्देशित लेख के आदेश क्रमांक /157/मो क्र.-2020/21 में अंकित है जिसमे यह लेख है कि जिले के समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में अध्यापन कार्य मे सहयोग देने हेतु दिनाँक 06.07.2021 से कलेक्टर के निर्देशानुसार संकुल के द्वारा सिख मित्र की नियुक्ति किया गया था द्य जिसमे कोरोना काल को देखते हुए अध्यापन कार्य करने के लिए कहा गया और बोला गया था कि एक माह के अंतर्गत लिखित आदेश मिलेगा लेकिन आज तक कोई लिखित आदेश नही दिया गया और न ही किसी प्रकार का निर्णय लिया गया द्य यदि इस पर कोई तत्काल निर्णय नहीं लिया गया तो आक्रोशित युवा सिख मित्र उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से सिख मित्र जिलाध्यक्ष जसवंत सिंह, अम्बिका यादव, बिरेन्द्र यादव, मंती पंडो, उमेश यादव,सिमा सिंह, अमृता यादव, दशरथ राम, कृष्णा यादव, बालरूप सिंह, अजय यादव, परमेश्वर सिंह, अनूप यादव सहित जिले के समस्त सिख मित्र उपस्थित थे ।


अन्य पोस्ट