बलरामपुर

प्रबंधकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल, तेंदूपत्ता संग्रहण होगा प्रभावित
15-Apr-2022 8:04 PM
प्रबंधकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल, तेंदूपत्ता संग्रहण होगा प्रभावित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,15 अप्रैल।
बलरामपुर जिला मुख्यालय में नियमितीकरण की मांग को लेकर प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों के प्रबंधकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जो पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में गत 11 अप्रैल 2022 से चल रहा है आज पांचवा दिन भी जारी है लेकिन सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है। प्रबंधकों की हड़ताल में चले जाने से आने वाले समय में तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य भी प्रभावित होंगे।

प्रबंधकों ने अपनी मांगों के साथ फड़ मुंशीयो के लिए भी कमीशन के अलावा 12000 रुपए मानदेय देने की मांग की है। सुरेश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ शासन में आने से पूर्व कांग्रेस पार्टी के द्वारा अपने घोषणा पत्र में प्रदेश के सभी प्रबंधकों को तृतीय वर्ग कर्मचारी का दर्जा देते हुए नियमितीकरण करने का जिक्र था, लेकिन सरकार में आने के बाद अपने सारे वादे भूल गए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रबंधक विगत 34 वर्षों से अपनी बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने की आस लगाए बैठे हैं ऐसे में यदि सरकार हमारी मांगे नहीं पूरी करती है तो हमारा आंदोलन जारी रहेगा। आज के आंदोलन में शामिल प्रबंधकों का जिला अध्यक्ष अरुण कुमार यादव, रमेश यादव, बीरबल यादव, हरिशंकर सिंह, अनूप गुप्ता, शिव भरोस लकड़ा, तथा दर्जनों प्रबंधक उपस्थित रहे। प्रबंधकों के आंदोलन को जिला पंचायत सदस्य एवं आदिवासी कांग्रेस की प्रदेश सचिव प्रभात बेला मरकाम सहित सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों का भी समर्थन मिल रहा है।


अन्य पोस्ट