बलरामपुर

ट्रक-हाइवा भिड़ंत, फंसे ड्राइवर को मुश्किल से निकाला
08-Apr-2022 8:15 PM
ट्रक-हाइवा भिड़ंत, फंसे ड्राइवर को मुश्किल से निकाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 8 अप्रैल।
अंबिकापुर-रामानुजगंज मुख्य मार्ग पर गुरुवार की शाम पार्क के मुख्य प्रवेश द्वार के समीप ट्रक और हाइवा की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी तेज थी कि हाइवा चालक, केबिन में ही डेढ़ घंटे तक फंसा रहा। गैस कटर से दुर्घटनाग्रस्त हाइवा के हिस्से को काटकर अलग किया गया, तब जाकर घायल चालक को बाहर निकाला जा सका। चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

पटना बिहार से ट्रक में चावल लोड कर चालक सुनील तिवारी (25 वर्ष) और जितेंद्र तिवारी (26 वर्ष) अंबिकापुर की ओर जा रहे थे। जैसे ही उन्होंने गेउर नदी पार की, सामने से डामर मिक्स गिट्टी लेकर आ रहे हाइवा से ट्रक की टक्कर हो गई। हाइवा चालक मनोज देवांगन (28 वर्ष) कसकेला दुर्घटनाग्रस्त हाइवा में फंस गया।

हादसे की खबर लगते ही राजपुर पुलिस सहित बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए थे, लेकिन घायल हाइवा चालक को बाहर निकालना संभव नहीं हो पा रहा था, क्योंकि हाइवा का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।

पुलिस ने गैस कटर का उपयोग कर चालक मनोज देवांगन को डेढ़ घंटे बाद बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला जा सका, जिसके बाद उन्हें संजीवनी 108 की मदद से तत्काल अस्पताल ले जाया गया।


अन्य पोस्ट