बलरामपुर

पुरानी पेंशन बहाली, कर्मचारी संघ ने रैली निकाल विधायक का जताया आभार
21-Mar-2022 8:09 PM
पुरानी पेंशन बहाली, कर्मचारी संघ ने रैली निकाल विधायक का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 21 मार्च।
पुरानी पेंशन योजना बहाली से हर्षित छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ लिपिक कर्मचारी संघ, पटवारी संघ, चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ सहित अन्य संगठनों के कर्मचारियों ने पैदल रैली निकालकर विधायक बृहस्पत सिंह के निवास पहुंचकर उनका अभिनंदन किया व मिल गया पेंशन के नारों के साथ विधायक का आभार भी जताया।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के ब्लॉक संयोजक विशाल दत्त चौबे ने कहा कि हम लोगों ने लगातार पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए विभिन्न माध्यम से शासन का ध्यान आकृष्ट कराया था, वहीं अपनी मांगों के समर्थन में हम सब विधायक बृहस्पत सिंह से भी मिले थे, जिन्होंने पुरानी पेंशन लागू कराए जाने के लिए मुख्यमंत्री से बात करने की बात कही थी। आज हम सब हर्षित है कि हम लोगों की मांगें पूरी हुई।

छत्तीसगढ़ लिपिक कर्मचारी संघ के सूर्य प्रताप कुशवाहा, रमेश तिवारी पटवारी संघ के चंचल मेरी चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के शंभू गुप्ता सहित अन्य कर्मचारी संघ के लोगों ने विधायक एवं मुख्यमंत्री का आभार जताया।
पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने से हर्षित कर्मचारियों ने चौपाटी से पैदल रैली निकालकर विधायक निवास पहुंचे, जहां उन्होंने आतिशबाजी एवं फूल मालाओं से अभिनंदन किया।

इस दौरान राजेश्वर कुशवाहा, रूप कुमार सिंह, गौसुल आजम, मंटू ठाकुर, अनिल तिवारी, मनी यादव, राजेश पासवान, लक्ष्मी नारायण सोनी, बसंत गुप्ता, विनय जायसवाल, विवेकानंद श्रीवास्तव, नंदलाल रवि, ममता ठाकुर, विकास कश्यप, शंभू गुप्ता सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट