बलरामपुर

छोटे सब्जी व्यवसायियों को नहीं मिली जगह, पहुंचे एसडीएम
21-Mar-2022 8:09 PM
छोटे सब्जी व्यवसायियों को नहीं मिली जगह, पहुंचे एसडीएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 21 मार्च।
गांधी मैदान में प्रतिदिन लगने वाली सब्जी दुकान को रविवार एवं गुरुवार को छोडक़र बाकी दिन पुरानी स्थान पर लगाए जाने के निर्देश के बाद सभी छोटे सब्जी व्यवसायी आज पुरानी स्थान पर सब्जी दुकान लगाएं परंतु वहां पर दुकानदारों के द्वारा सामान रख दिए जाने से छोटे सब्जी व्यवसायियों को जगह नहीं मिली। इसकी सूचना एसडीएम गौतम सिंह को मिली तो तत्काल नगर पंचायत के अमले के मौका का मुआयना करने गए एवं 1 सप्ताह के अंदर अनावश्यक रूप से पुराने सब्जी बाजार में बड़े दुकानदारों के द्वारा रखे गए सामान को हटाए जाने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि होली के बाद सब्जी बाजार गुरुवार एवं रविवार छोडक़र अब पुरानी सब्जी बाजार में लगाया जाएगा। आज सभी छोटे सब्जी व्यवसायी अपनी-अपनी दुकान पुरानी सब्जी बाजार में लगाएं, परंतु वहां बड़े दुकानदारों के द्वारा जहां-तहां अपना सामान रख दिए जाने से छोटे सब्जी व्यवसायियों को जगह नहीं मिली। यह परेशानी एसडीएम गौतम सिंह को पता चली तो तत्काल नगर पंचायत के अमले के साथ मौके पर गए एवं सामान को तत्काल वहां से हटाने के निर्देश दिए।

एसडीएम गौतम सिंह ने कहा कि छोटे सब्जी व्यवसायियों को पर्याप्त जगह मिले, इसके लिए जो वहां अनावश्यक रूप से बड़े दुकानदारों के द्वारा अपना सामान रखा गया है, उसे 1 सप्ताह के अंदर हटाए जाने के निर्देश दिए हैं, नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट