बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 21 मार्च। होली के दूसरे दिन राजपुर थाना में पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली। कोरोनाकाल के बाद करीब दो वर्ष पश्चात त्यौहार का भरपूर आनंद लेते हुए रंग-गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी।
नगर के थाना में पुलिस द्वारा आयोजित इस होली मिलन कार्यक्रम में संसदीय सचिव चिन्तामणि महाराज सहित सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारियों सहित स्थानीय नागरिक शामिल हुए। आयोजन में उपस्थित सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में पहुँचे संसदीय सचिव चिन्तामणि महाराज ने वहाँ उपस्थित जन समुदाय को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। कोरोना महामारी के बाद इस होली में सभी ने जमकर आनंद लिया।
इस दौरान राजपुर एसडीएम चेतन साहू तहसीलदार सुरेश राय थाना प्रभारी अखिलेश सिंह राजू गुप्ता मनोज अग्रवाल तेज प्रताप मरावी शिवनाथ यादव मुन्ना लाल चौधरी धनसी राम अग्रवाल जयगोपाल अग्रवाल सहदेव राम नीलेश जायसवाल अनिल सोनी रंजीत सोनी राजू जायसवाल संजय सोनी टिल्लू पांडे सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी-कर्मचारी सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।


