बलरामपुर

सशिमं में लगाई आग, कार्यालय व बसों में तोडफ़ोड़
21-Mar-2022 8:02 PM
सशिमं में लगाई आग, कार्यालय व बसों में तोडफ़ोड़

स्कूल खोलने पर बम से उड़ा देने की धमकी, दहशत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 21 मार्च।
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजगंज में बीती रात कुछ शरारती तत्वों ने स्कूल के प्राचार्य कक्ष में आग लगा दी एवं प्राचार्य कक्ष के बगल में स्थित कार्यालय में कम्प्यूटर सहित सभी सामान को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। स्कूल कैम्पस में बाउंड्री के भीतर खड़ी बस के शीशे भी तोड़ दिए व स्कूल के बाहर बड़े-बड़े अक्षरों में स्कूल नहीं खोलने की धमकी देते हुए स्कूल खोलने पर बम से उड़ा देने की बात भी लिखी गई है। स्कूल में आगजनी से दो से ढाई लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

घटना की सूचना सरस्वती शिशु मंदिर के व्यवस्थापक एवं नगर अध्यक्ष रमन अग्रवाल एवं सह व्यवस्थापक अजय केशरी को मिली तो तत्काल मौके पर पहुंचे एवं पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, परंतु अब तक शरारती तत्वों का कोई पता नहीं चल सका है। जिले में पहली बार घटी इस प्रकार की घटना से दहशत का माहौल है।

रविवार की रात करीब 10 बजे स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज सिंह को स्कूल के नजदीक रहने वाले एक व्यक्ति ने मोबाइल पर बताया कि स्कूल के कमरों से धुआं निकल रहा है। सूचना मिलते ही प्रधानाचार्य मौके पर पहुंचे एवं इसकी सूचना सरस्वती शिशु मंदिर के व्यवस्थापक एवं नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, सह व्यवस्थापक अजय केशरी सहित प्राचार्य एवं अन्य वरिष्ठजनों को दी गई।

सूचना पर सुभाष गुप्ता, पवन गुप्ता सहित कई नागरिक तत्काल स्कूल में पहुंचे एवं घटना की विस्तृत जानकारी पुलिस को दी। शरारती तत्वों ने प्राचार्य कक्ष में आग लगा द, जिससे पांच अलमारी जल गई, वहीं प्रिंटर, एलसीडी मोनिटर को तोड़ दिया था। स्कूल की बस जो एक सप्ताह पहले ही बन कर आई थी, उसमें भी तोड़-फोड़ कर बस को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

40 वर्ष पुराना रिकॉर्ड जला
सरस्वती शिशु मंदिर में आगजनी की घटना से स्कूल में रखे 40 वर्ष पुराना रिकॉर्ड भी जलकर खाक हो गए, वहीं कई आवश्यक दस्तावेज भी जल गए, जिससे स्कूल प्रबंधन के सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। शरारती तत्वों के द्वारा स्कूल में आगजनी घटना को अंजाम दिया ही गया, वहीं स्कूल के बाहर स्कूल खोलने पर बम से उड़ा देने की धमकी भी लिख दी गई, जिससे दहशत का माहौल व्याप्त है।

इस संबंध में विद्यालय के व्यवस्थापक एवं नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने बताया कि शरारती तत्वों के द्वारा स्कूल में आगजनी एवं तोडफ़ोड़ की घटना की गई, स्कूल बस के शीशे भी तोड़े गए हैं। घटना बहुत ही दुर्भाग्यजनक है। नगर में पहली बार इस प्रकार की घटना घटित हुई है।
विद्यालय में घटित इस घटना की जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखते हुए उन्हें पांच हजार की प्रोत्साहन राशि विद्यालय की ओर से दिये जाने का निर्णय लिया गया है, पुलिस को तत्परता से इसमें कार्रवाई करते हुए दोषियों को पकडऩा चाहिए।


अन्य पोस्ट