बलरामपुर
राजपुर,12 मार्च। सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के प्रयासों से सामरी विस में करोड़ों के विकास कार्यों की मंजूरी मिली है।
संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने सामरी विधानसभा क्षेत्र में विकास हेतु कई निर्माण कार्य के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष मांगें रखी थी, जिसे छत्तीसगढ़ बजट सत्र के दौरान सामरी विधानसभा क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग किए गए कई कार्यों की स्वीकृति दे दी है। इस स्वीकृति से क्षेत्र की जनता बेहद खुश हैं व सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने मुख्यमंत्री को क्षेत्र की जनता की ओर से आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया है।
स्वीकृत हुए विकास कार्यों में जशपुर, कुसमी, आस्ता मार्ग का उन्नयन एवं मजबूतीकरण- 16.60 कि.मी. 800(लाख में),कुसमी, सामरी मार्ग का उन्नयन एवं मजबूतीकरण- 16.60 कि.मी. 800(लाख में), डीपाडीह, उमको, भुलसु, करकली मार्ग मजबूतीकरण कार्य- 20 कि.मी.= 1100(लाख में),कुसमी,कोरंधा मार्ग का मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य- 16 कि.मी.= 500(लाख में),लवंगपानी जलाशय योजना- 1503(लाख में),भुमका नाला व्यपवर्तन योजना- 2688.81(लाख में),घोड़ासोत व्यपवर्तन योजना- 150(लाख में)घुघरी जलाशय योजना निर्माण कार्य- 450(लाख में), वादा से परसवार तक 22 कि.मी. नहर निर्माण- 300(लाख में),बकसपुर जलाशय में बांध सुदृढ़ीकरण- 2096(लाख में),गेऊर एनीकट योजना मरम्मत कार्य- 450(लाख में),हरगंवा जलाशय योजना का जीर्णोद्धार- 190.36(लाख में),चंद्रनगर जलाशय नहर लाइनिंग कार्य- 150 लाख के कार्यों की स्वीकृति दिलाई है।


